बस एक दिन का इंतजार…और फिर पठान (Pathaan) की सिनेमाघरों में एंट्री होने वाली है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। शाहरुख के फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं और एक-एक पल का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की पठान (Pathaan) ने रिलीज से पहले ही 25 थिएटर्स को जीवनदान दिया है?
सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, पहले दिन के लिए ही ‘पठान’ (Pathaan) ने एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। जहां बुधवार के लिए फिल्म ने बुकिंग से 24 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। वहीं गुरुवार के लिए ये आंकड़ा 13.38 करोड़ और आने वाले दिनों के लिए 13.92 करोड़ है।
देश में पटना, सोनीपत और गुजरात के कुछ शहरों में फिल्म को लेकर विरोध बढ़ रहा है, वहीं इससे कहीं अधिक तेजी से फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म के रविवार रात तक 6 लाख 63 हजार 150 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।
यह आंकड़े सिर्फ और सिर्फ ओपनिंग डे के हैं। इनमें सबसे अधिक 6 लाख 45 हजार से अधिक टिकट्स हिंदी वर्जन के बिके हैं। जबकि साउथ इंडिया में भी तेलुगू वर्जन के 2 लाख 43 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। किंग खान पूरे 4 साल के बाद थिएटर्स में वापसी कर रहे हैं और फैंस में उन्हें लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है। इसी बीच थिएटर मालिकों की भी चांदी होने की गुंजाइश साफ नजर आ रही है क्योंकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल ₹2400/- तक में फिल्म की टिकटें बेच रहे हैं।
शाहरुख खान की यह फिल्म (Pathaan) टिकट बुकिंग के मामले में पहले ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती चली जा रही है। सोमवार तक फिल्म के 6 लाख 82 हजार टिकट बिक चुके थे। यानि रिलीज से पहले ही फिल्म 20 करोड़ 85 लाख रुपये कमा चुकी है। खबरों की मानें तो फिल्म के OTT राइट्स ही 100 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि बावजूद इसके कि फिल्म की टिकटें कई जगहों पर महंगी बेची जा रही हैं, लोग फिल्म की टिकट बुक कर रहे हैं और कई जगहों पर तो थिएटर्स हाउसफुल(Pathaan) हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्वीट के मुताबिक गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान की टिकटें ₹2400, ₹2200 और ₹2000 में बिक रही हैं और बावजूद इसके सीटें तेजी से भर रही हैं।