बेगूसराय में गुरुवार को एसटीएफ (STF) और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात बटोहिया मारा गया। भाजपा नेता की हत्या समेत कई मामलों में इसकी तलाश (Prize killed in the infamous Batohiya encounter) थी।
बिहार पुलिस ने बेगूसराय के कुख्यात अपराधी बटोहिया को मार गिराया है। कुख्यात अपराधी रामदेवी आकाशपुर निवासी विवेक कुमार उर्फ बटोही मुठभेड़ के दौरान मारा गया है वहीं, दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। वहीं, बेगूसराय पुलिस के तीन कर्मी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, इलाके का बटोहिया आतंक था, जो गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर हो गया है। उसके दो अन्य साथियों को भी गोली लगी है।
मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव का है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अपराधी बटोहिया को घर में बंद कर एनकाउंटर किया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया और पुलिस के साथ हाथापाई की घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल अभी भी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। दूसरी तरफ लोग भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए अड़े हुए हैं। पुलिस अपराधी बटोहिया की तलाश लंबे समय से कर रही थी।
वहीं इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने बटोहिया के शव को कब्जे में लिया है।
आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। बटोहिया के मारे जाने के बाद इलाके में दहशत है। भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है। पढ़िए पूरी खबर
मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी है। वहीं, एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है। यह मुठभेड़ मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव में हुई थी।
एसटीएफ को कुख्यात बदमाश बटोहिया के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार,कुख्यात बटोहिया की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम गंगा बेल्ट में लगातार तीन-चार दिनों से रेकी कर रही थी। कुख्यात बटोहिया आकाशपुर में अपने घर पर ही छिपा हुआ था। इसी सूचना पर उसके घर की घेराबंदी की गई थी।
अपराधी और पुलिस की यह मुठभेड़ सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के आकाशपुर में हुई है।स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी बटोही आकाशपुर में छुपा हुआ है।
बदमाशों की फायरिंग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश बटोहिया मारा गया। जबकि उसके 2 साथी को पुलिस ने दबोचा। इनके पास से एक कारबाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।
कुख्यात बटोहिया भाजपा नेता और रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था। फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। वही घायल थानाध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही एसटीएफ ने स्थानीय थाना के सहयोग से चिन्हित किए गए जगह को घेर लिया। जिसमें पुलिस को देखते ही अपराधी ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए घर की ओर भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दिया तथा इस दौरान दोनों ओर से गोली चलती रही।
इस गोलीबारी में विवेक उर्फ बटोही मारा गया। जबकि अपराधियों की गोली से मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं एसटीएफ के जवान गौतम कुमार घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर भाग रहे तीन अपराधियों को भी कार्बाइन एवं अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
घटनास्थल से मारे गए अपराधी का शव लेकर चलते ही ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें नगर थानाध्यक्ष रामनिवास एवं पुलिस के दो जवान चोटिल हो गए हैं, सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। एसपी योगेन्द्र कुमार एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ का डिटेल ले रहे हैं।