समस्तीपुर में थियेटर चलने के दौरान जमकर उपद्रव हो गया। इसमें एक किशोर की मौत हो गई। वहीं, कई लोग जख्मी हो गए। किशोर की मौत से गुस्साए लोगों ने शो के दौरान ही थियेटर में जमकर हंगामा किया। बवाल काटा। थियेटर में तोड़फोड़ करते हुए बाद में जाकर एनएच 28 पर प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क पर आग लगा दी।
घटना उजियारपुर थाना स्थित सातनपुर में दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर लगाये गए गुलाब विकास थियेटर की है।आक्रोशित लोगों का आरोप था कि सातनपुर चौक पर दुकान चलाने वाले सुरेंद्र साह के बारह वर्षीय पुत्र निशांत को थियेटर संचालकों ने पीट-पीटकर मार डाला है।
बताया जाता है कि सातनपुर चौक के पास हर साल दुर्गापूजा पर लगने वाले मेले में थियेटर लगना आम बात है जो छठ पूजा तक चलता है। थियेटर में अश्लील गीतों के दौरान मारपीट और हंगामा भी अमूमन हर रोज ही होता है। इसी तरह शो के दौरान हंगामे में कई लोग घायल हो गए। वहीं, निशांत की मौत हो गई है। घटना से गुस्साए लोगों ने थियेटर में जमकर तोड़फोड़ की। शव को सड़क पर रखकर एनएच को घंटों जाम कर दिया।
पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने के साथ थियेटर संचालक कार्रवाई का भरोसा जताते लोगों को शांत किया। वहीं, मुआवजे की मांग पर अड़े लोगों का गुस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। लोग मेला से थियेटर को हटाने पर भी अड़े रहे।