भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में बवाल हो गया हैै। खेसारी लाल यादव के कार्यक्रमों में भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि उसे संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट गए। पिछले दिनों झारखंड में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में ऐसा ही हुआ जब खेसारी लाल का स्टेज शो देखने के लिए लोग टावर पर चढ़ गए थे। अब ऐसा ही कुछ खेसारी लाल यादव के नवादा के कार्यक्रम में हुआ है, यहां कार्यक्रम के दौरान जमकर तोड़फोड़ हुई है।यहां भगदड़ भी मच गया। वहीं मंच टूटने से अफरातफरी हो गया।
यहां खेसारी के कार्यक्रम में लोगों ने जमकर कुर्सियां तोड़ी और लोगों से मारपीट की जिससे कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ मच गई। दरअसल, खेसारी लाल नवादा के रजौली में छठ पर्व के अवसर पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे।
खेसारी लाल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे, भीड़ इतनी बढ़ गई कि आयोजकों के सभी इंतजाम पूरी तरह से फेल हो गए। कार्यक्रम देर रात शुरू हुआ और ज्यादा देर तक नहीं चल पाया, देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसके बाद कार्यक्रम पूरी तरह से बंद कर दिया गया। आयोजक भीड़ को शांत करने की कोशिश करते रहे लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
कार्यक्रम के मंच पर खेसारी लाल यादव, छोटू छलिया थे मौजूद
दरअसल नवादा जिले के रजौली में छठ पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जमकर बवाल काटा. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव, छोटू छलिया पहुंचे थे। राजनैतिक भाषणबाजी और कुव्यवस्था से नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. कार्यक्रम में बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों को तोड़ डाला। अफरातफरी के बीच स्थानीय नेताओं के लिए बना मंच टूट गया। जिसके बाद भगदड़ मच गया। लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई।
मंच से हो रही राजनीतिक भाषणबाजी से लोगों को आया गुस्सा
इससे पहले सूबे के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव, रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान राजनीतिक भाषणबाजी हुई। मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशियों के पक्ष में भाषणबाजी हुई। इससे लोगों में आक्रोश उत्पन्न होने लगा और लोगों ने विरोध भी जताया।