Begusarai News: स्कूल जा रहे बच्चों की वैन ट्रक से टकराई, भीषण हादसा, सोलह बच्चे जख्मी| (School van collides with truck in Begusarai, sixteen children injured)|
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
गुरुवार सुबह ट्रक व स्कूली वैन की टक्कर
बेगूसराय जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 देवना चौक के पास गुरुवार सुबह ट्रक व स्कूली वैन की टक्कर हो जाने से 16 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्कूल वैन सही दिशा में जा रही थी और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
माउंट कार्मेल स्कूल की वैन सोलह बच्चों को लेकर
पुलिस के मुताबिक माउंट कार्मेल स्कूल की वैन सोलह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक से स्कूल वैन की टक्कर हो गयी. जिसमें स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे जख्मी हो गये।
दो बच्चों की स्थिति गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां दुर्घटना हुई, वहां कट प्वाइंट है। स्कूल की गाड़ी सही दिशा से जा रही थी, जिसे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी। रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी बच्चों को करीबी ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद 14 बच्चों को घर भेज दिया गया। दो बच्चों की स्थिति गंभीर है। इलाज चल रहा है।
रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद मौका-ए-हादसा
जानकारी मिलते ही, रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को तत्काल ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद 14 बच्चों को घर भेज दिया गया, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जारी है।