सारण पुलिस ने जनता बाजार थाना अंतर्गत दंदासपुर गांव स्थित सामंत होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा करते हुए होटल को सील कर दिया है। यहां बड़े पैमाने पर सेक्स सेक्स रैकेट चल रहा था।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
सामंत होटल /विवाह भवन को किया गया सील :-#SaranPolice #HainTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/IJReQ0fwoN
— SARAN POLICE (@SaranPolice) August 22, 2024
सामंत फैमिली रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा
जानकारी के अनुसार, स्थानीय सामंत फैमिली रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए होटल से छह युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इसमें से तीन युवकों को जेल भेज दिया गया।
सामंत होटल /विवाह भवन को किया गया सील :-#SaranPolice #HainTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/IJReQ0fwoN
— SARAN POLICE (@SaranPolice) August 22, 2024
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा की ओर से अपने होटल सामंत रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए आज प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल सह विवाह भवन को सील किया गया है।