back to top
31 अगस्त, 2024
spot_img

Lucknow रिहायशी इमारत गिरने की हिस्सेदारी में SP MLA शाहिद मंजूर के बेटे हिरासत में, इमारत के अवैध निर्माण में कई नेताओं के फ्लैट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर एक रिहायशी इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद मेरठ के किठौर के सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद एसओजी की टीम नवाजिश को लेकर लखनऊ गई। मेरठ में इससे शाहिद मंजूर समर्थकों में खलबली मची हुई है।

 

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में बुधवार की सुबह करीब छह बजे तक 14 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका था। वहीं करीब 13 घंटे से अभी भी ऑपरेशन जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अभी तीन लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर अब इस हादसे पर एक्शन शुरू हो गया है। पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ में बजीरहसन रोड पर स्थित 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को हिरासत में लिया है। इस अपार्टमेंट को शाहिद मंजूर के भतीजे मो. तारिक और बेटे नवाजिश शाहिद ने खरीदा था। पुलिस ने शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लेकर एक घंटा पूछताछ की और रात करीब डेढ़ बजे अपने साथ लखनऊ ले आई। अलाया अपार्टमेंट को यजदान बिल्डर्स ने बनवाया था।

लखनऊ में अपार्टमेंट गिरने से हुए हादसे की प्रदेश सरकार ने जांच शुरू करा दी है। इस अपार्टमेंट की जमीन पूर्व कैबिनेट मंत्री और मेरठ के किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम है। लखनऊ से फोन कॉल आते ही मेरठ में पुलिस सक्रिय हो गई और शाहिद मंजूर के जली कोठी स्थित आवास की घेराबंदी कर ली गई।

 

मेरठ एसओजी ने नवाजिश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद एसओजी कार्यालय में नवाजिश से एसपी क्राइम अनित कुमार ने जमीन और अपार्टमेंट के बारे में जानकारी ली। देर रात ही एसओजी टीम नवाजिश को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के अपार्टमेंट का निर्माण यजदान बिल्डर ने कराया उसके बाद अपार्टमेंट के 12 में से दस फ्लैट बेच दिए गए और दो फ्लैट शाहिद मंजूर के पास है। इनमें से एक फ्लैट में शाहिद मंजूर की बेटी अपने परिवार के साथ रहती थी। फ्लैट की मरम्मत करने के बाद उसकी बेटी फिलहाल दूसरी जगह शिफ्ट हो गई। मेरठ में पुलिस ने शाहिद मंजूर के परिवार को बिना अनुमति शहर नहीं छोड़ने का नोटिस दिया है।

शाहिद मंजूर के भतीजे तारिक की धरपकड़ के लिए पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद से शाहिद मंजूर के मेरठ स्थित आवास और किठौर आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि नवाजिश इससे पहले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुका है।

लखनऊ पुलिस ने इमारत गिरने के मामले में मेरठ की किठौर विधानसभा से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया गया हैञ विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश को पुलिस हिरासत में लेकर लखनऊ आ गई है। सूत्रों के अनुसार धराशाई हुई इमारत में विधायक के बेटे की हिस्सेदारी में थी। इमारत बनने के बाद से दो फ्लैट भी विधायक के बेटे के नाम पर थे। लेकिन फिलहाल इमारत में इनके परिवार को कोई सदस्य नहीं रहता था.

लखनऊ के जिस अपार्टमेंट में हादसा हुआ है, उस अपार्टमेंट की जमीन सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और उसके चचेरे भाई तारिक के नाम है। फायद यजदानी उर्फ सेठु से नवाजिश ने बिल्डर एग्रीमेंट किया था। इसके बदले यजदान बिल्डर ने शाहिद मंजूर परिवार को दो फ्लैट दिए थे। इसमें कुछ साल पहले शाहिद मंजूर भी रहे और एक फ्लैट में उनके दामाद और बेटी भी रहे। बताया जा रहा है कि 12 फ्लैट बनाए गए और 10 का बैनामा नवाजिश और तारिक ने ही किया था।

इस अपार्टमेंट का नाम विधायक शाहिद मंजूर की पोती यानि बेटे नवाजिश शाहिद की बेटी अलाया के नाम पर ही है। शाहिद मंजूर मेरठ के किठौर से विधायक हैं। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। 2 लोगों के अब भी जमींदोज हो चुकी इमारत के मलबे में फंसे होने की आशंका है। 5 मंजिला इस बिल्डिंग के गिरने की वजह का तो अभी पता नहीं लगा है, लेकिन इसे कल दोपहर में आए भूकंप से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

जरूर पढ़ें

Patna में राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का Shree Ganesh; मिथिला की परंपरा के साथ केशव चौधरी ने पाग-चादर से किया मुख्य अतिथि Nand...

पटना। बिहार योग संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का आयोजन पटना...

Darbhanga के कमतौल में, चोरों ने बनाया ‘ इन ‘ दुकानों को Target लेकिन…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल | हरिहरपुर क्षेत्र से एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने...

Darbhanga के अलीनगर और धमसाईन में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय शुरू

मनोज कुमार झा, अलीनगर | प्रखंड क्षेत्र के धमुआरा धमसाईन पंचायत और अलीनगर पंचायत में...

Darbhanga में रात के 2 बजे चार किशोरों की नशे में मटरगश्ती, पहुंची दरभंगा पुलिस…

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चार किशोरों को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें