back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

शिक्षक ने Facebook पर सुसाइड नोट पोस्ट किया और फिर सिर में गोली मार कर ली खुदकुशी…सामने लाश और बगल में पड़ा था रिवाल्वर

spot_img
spot_img
spot_img

नवादा में शिक्षक हिसुआ के करमचक निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र एवं मेसकौर प्रखंड के बडोसर पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अधगावां में कार्यरत शिक्षक उत्तम कुमार ने पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया। फिर सिर में खुद को गोली मार ली। वारदात हिसुआ थानाक्षेत्र के उडसा टाल की है।

पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र उत्तम कुमार मेसकौर प्रखंड के बड़ोसर पंचायत के अधगांवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। सुबह जब वह स्कूल जा रहा था तब मैंने उसे बुट पहनने को कहा था। चूंकि वह पहले भी दो बार गुस्सा में घर छोड़ भाग गया था।

इसलिए कुछ घंटे बाद उसके मोबाइल पर बात कर कंफर्म हुआ था, तो बताया कि बच्चों को पढ़ा रहें हैं। लेकिन कुछ घंटे के बाद फेसबुक के माध्यम पर पोस्ट किया गया। सुसाइड नोट के बारे में गांव के युवकों की ओर से पता चला, जिसके बाद उसका खोजबीन आरंभ किया। लेकिन पता नहीं चला। कुछ समय बाद गांव के बगल में ही उडसा–बगोदर के टाल में उसकी लाश क्षत-विक्षत और संदिग्ध अवस्था में पड़ी थी। पास में रिवाल्वर पड़ा था।

शिक्षक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है और ना ही किसी के डर से आत्महत्या कर रहा हूं। मुझे इच्छामृत्यु चाहिए थी। मृतक शिक्षक के परिजनों ने बताया कि उत्तम कुमार मेसकौर प्रखंड के बड़ोंसर पंचायत के अधगवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और कुछ दिनों से उत्तम कुमार के रहन-सहन में काफी बदलाव देखा जा रहा था। पढ़िए खुदकुशी से पहले उत्तम ने फेसबुक पर क्या पोस्ट डाला…

उत्तम ने सुसाइड के पहले फेसबुक पर लिखा कि…” मैं उत्तम अपने होशो हवास में लिख रहा हूं कि मैं अब दुनिया छोड़ रहा हूं इसकी जिम्मेदारी मैं खुद ले रहा हूं। इस घटना को मैं खुद अपनी इच्छा से अंजाम दे रहा हूं। मैं इच्छा मृत्यु को प्राप्त करना चाहता हूं।

मैं अपनी अंतरात्मा से मृत्यु चाहता हूं। मुझे ना तो कोई घर वाला परेशान किया है ना ही बाहर वाला और ना ही मेरे स्कूल से परेशानी है। स्कूल के सारे टीचर मुझे बहुत प्यार और सम्मान देते हैं। कुछ लोग शादी का आरोप ना लगाएं कि शादी नहीं हुई तो ऐसी घटना घटी। यह सिर्फ अफवाह होगा।

मुझे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मैं किसी से परेशान भी नहीं हूं। मैं सभी से विनती करता हूं कि किसी को इस घटना में ना फंसाए। सभी का एक दिन अंत होता ही है, इसलिए मैं भी आज इस संसार को छोड़ रहा हूं।

मैं इस संसार से बहुत ही प्यार करता हूं। मेरे ग्रामवासी, किसी को झूठ इल्जाम में ना फसाएं। मैं अपने परिवार से भी बहुत प्यार करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस संसार ग्राम परिवार वाले को खुश रखें। मेरे बारे में सोच कर अपनी मानसिकता को खराब ना करें।

जय हिंद। उत्तम कुमार”

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -