भारतीय सिनेमा के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि वो हर सिनेमाघर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए बुक रखेंगे, जिस पर कोई भी दर्शक नहीं बैठेगा।
बड़ोदरा के थिएटर से भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई सीट की पिक्चर वायरल हो रही है। इस पिक्चर में एक सीट पर भगवान हनुमान, राम और सीता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर पर फूल की माला चढ़ाई गई है। साथ ही केसरिया स्टॉल भी तस्वीर पर दिखाई दे रहा है। ये पहली पिक्चर है जो इंटरनेट पर सामने आई। वहीं अब अलग-अलग थिएटर से ऐसी पिक्चर्स सामने आ रही है।
दरअसल, रामायण पर बेस्ड इस फिल्म से दर्शकों का एक खास जुड़ाव है। मूवी की रिलीज के बाद से ही थिएटर्स की कई पिक्चर्स वायरल हो रही।
मेकर्स ने इसकी रिलीज से पहले ही घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज के दौरान हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी।
अब इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद कई थिएटर से भगवान हनुमान की सीट की पिक्चर्स सामने आ रही हैं। साथ ही एक थिएटर में तो बंदर भी पहुंच गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज होते ही इस सीट की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने लगी है। कई सिनेमाघर मालिकों ने इस सीट पर भगवान हनुमान की तस्वीर सजाकर रखी है।
लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है कि सिनेमाघर मालिकों ने इस तरह से भगवान हनुमान का मान बढ़ाया है। फैंस लगातार सिनेमाघर मालिकों की तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उनके इस कदम ने उनका सीना 56 इंच का कर दिया है।
आदिपुरुष रिलीज के साथ ही भगवान हनुमान की सीट की तस्वीरें वायरल होते ही दर्शकों का सीना फूल गया है। एक दर्शक ने ट्विटर पर भगवान हनुमान की सीट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, ‘क्या बात है… मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे भगवान हनुमान के साथ रामायण देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।