Bihar News।Motihari News।सद्धभावना एक्सप्रेस पर पथराव। जहां, मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सिंघिया समपार फाटक के पास मंगलवार देर शाम कुछ असामाजिक (Stone pelting on Sadhbhavana Express in Motihari) तत्वों ने आनंद बिहार से रक्सौल जा रही सद्धभावना एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे स्लीपर बोगी में सफर कर रहे कई यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
Bihar News।Motihari News। बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच
जानकारी के अनुसार, बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच चैलाहा हॉल्ट के समीप मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने गाड़ी संख्या 14016 सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। ट्रेन पर हुए पथराव में कई यात्री चोटिल हो गए। बताया जाता है कि घटना में यात्री सुगौली नगर पंचायत वार्ड संख्या 8 के निवासी मनोज सोनी का सिर फट गया। उन्हें इलाज के लिए शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar News।Motihari News। आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस
प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस रात 08:02 बजे मोतिहारी स्टेशन से रक्सौल के लिए जैसे ही रवाना हुई कि करीब 08:05 बजे सिंघिया गुमगुटी के समीप असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए।
Bihar News।Motihari News। मनोज सोनी मोतिहारी से सुगौली जाने के लिए स्लीपर बोगी में बैठे थे
वहीं, मनोज सोनी मोतिहारी से सुगौली जाने के लिए स्लीपर बोगी में बैठे थे। मनोज के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी जानकारी लेने तक अस्पताल नहीं पहुंची। मगर, बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी रेल यात्री का बयान दर्ज कर आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
Bihar News।Motihari News। पहचान व गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त छापेमारी
पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। वैसे, यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मोतिहारी से सुगौली के बीच कई बार विभिन्न ट्रेनों पर पथराव हो चुका है।