Delhi Coaching Centre Deaths| Supreme Court की बड़ी नोटिस, Delhi में कोचिंग सेंटर बन गए Death Chambers, खेल रहे बच्चों की जिंदगी से| जहां, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Delhi Coaching Centre Deaths| कोचिंग सेंटरों मे सेफ्टी के लिए गाइडलाइन बनाने को लेकर
जहां, कोचिंग सेंटरों मे सेफ्टी के लिए गाइडलाइन बनाने को लेकर सुप्रीम (Supreme Court said, coaching centers in Delhi have become death chambers) कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटर फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
Delhi Coaching Centre Deaths| स्वतः संज्ञान लेते कहा कि कोचिंग सेंटर बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में छात्रों की जान से खिलवाड़ कर चलाए जा रहे कोचिंग संस्थानों पर स्वतः संज्ञान लेते कहा कि कोचिंग सेंटर बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं। कोचिंग सेंटर तो डेथ चैंबर बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर पूछा कि कोचिंग सेंटरों मे क्या सेफ्टी के नियम लागू किए गए है।
Delhi Coaching Centre Deaths| दिल्ली में कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। ये लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। हम इन कोचिंग सेंटर को बंद कर सकते हैं। तब तक ऑनलाइन मोड के जरिये इनके संचालन की इजाजत देंगे, जब तक ये फायर और दूसरे सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं। कोर्ट ने राजेन्द्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत का जिक्र करते हुए कोचिंग सेंटर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की।
Delhi Coaching Centre Deaths| ऑन लाइन मोड में कर दिया जाना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को इस मामले मे कोर्ट की सहायता करने को कहा। साथ ही कोर्ट ने कहा कि हमारा यह सोचना है कि अगर कोचिंग सेंटर सेफ्टी नॉर्म को पूरा नही करते तो इनको ऑन लाइन मोड में कर दिया जाना चाहिए। फिलहाल, हम ये नहीं कर रहे हैं। कोचिंग संस्थान ऑनलाइन संचालित हो सकते हैं। जब तक कि वहां पढ़ने वाले युवाओं के गरिमामयी जीवन के लिए सुरक्षा मानदंडों और बुनियादी मानदंडों का पूर्ण पालन न हो।
Delhi Coaching Centre Deaths| दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे चुकी है
राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में अचानक आए पानी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्र फंस गए। इनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे चुकी है।