दुमका के जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी गांव के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे कोलकाता से भागलपुर जा रही राजा बस पलट गई जिसमें सवार तीन यात्री घायल हो गए हैं और कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के अनुसार, जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी गांव के समीप रविवार की सुबह करीब पांच बजे कोलकाता से भागलपुर जा रही राजा बस पलट गई।
[the_ad id=”21939″]
हादसे के बाद बस का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि बस की गति कम होने के कारण अधिकांश यात्री बाल-बाल बच गए।
[the_ad id=”21939″]
हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। वहीं कुछ यात्रियों को मामूली खरोच आई। हादसे की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
[the_ad id=”21939″]
हादसे में भागलपुर की काजल सरदार, उसका बेटा और जेठ चक्रधर सरदार घायल हो गए। पुलिस की मदद से तीनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चक्रधर ने बताया कि यात्रियों से भरी बस कोलकाता से भागलपुर जा रही थी। चालक ने बस की छत पर क्षमता से अधिक सामान भर रखा था। बारापलासी के समीप तेज गति के कारण पहले बस डगमगाई। जब चालक ने गति कम की तो हिचकोले खाती हुई पलट गई।
[the_ad id=”21939″]






