Sasaram News: Rajasthan से पिंडदान करने Gaya आ रहे लोगों की बस पलटी, तीन की मौत| सभी लोग पिंडदान करने के लिए राजस्थान से (The bus coming from Rajasthan for Pind Daan overturned, three died) गया आ रहे थे।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
इसी दौरान बस सासाराम में साेमवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। हादसे में ऑन द स्पॉट तीन यात्रियों गोवर्धन सिंह, बाला सिंह तथा राजेंद्र सिंह की माैत हाे गई है। कई अन्य जख्मी हैं।
जानकारी के अनुसार, बस पर सवार सभी लाेग राजस्थान के जलावर जिला के रहने वाले थे। सभी कोटरा गांव से पिंडदान करने गया आ रहे थे। इसी दौरान सासाराम में चेनारी के सबराबाद में एनएच के पास खड़े ट्रक में बस की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में बस सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वही, आठ महिलाओं समेत पंद्रह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में सदर अस्पताल लाया गया। घायलों की स्थिति चिंता से बाहर बताई जा रही है।