back to top
27 नवम्बर, 2025

फिर कंझावला जैसा कांड…टक्कर के बाद ट्रक ने 1.5 KM तक स्कूटी समेत BJP leader को घसीटा…जलकर हुई मौत

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दिल्ली के कंझावाला कांड की पुनरावृत्ति हुई है। एक डंपर चालक ने स्कूटर सवार भाजपा नेता को रौंदने के बाद उसे सड़क पर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनंत दास के तौर पर हुई है। वह लोअर बागडोगरा इलाके के भाजपा बूथ अध्यक्ष थे।

- Advertisement - Advertisement

बंगाल के सिलीगुड़ी में दिल्ली के कंझावला जैसी दर्दनाक एवं दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूटर सवार की सड़क हादसे में तड़प-तड़प कर मौत हुई है। डंपर से टक्कर के बाद स्कूटर सवार उसके नीचे फंस गया और करीब 1.5 किलोमीटर तक स्कूटर के साथ घसीटा जाता रहा। इस दौरान स्कूटर में आग लग गई। आग लगने से झुलसे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

- Advertisement - Advertisement

पुलिस ने बताया कि डंपर की चपेट में आने के बाद स्कूटर किसी तरह ट्रक के किनारों में फंस गया, जो पीड़ित को घसीटते हुए करीब 1.5 किमी तक चलता रहा। स्कूटर में जल्द ही आग लग गई, जिससे पीड़ित का शरीर भी जल गया। डंपर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

गुरुवार रात हुई इस वारदात की शुक्रवार सुबह पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के सूत्रों ने बताया कि गोसाईपुर के पास डंपर ने स्कूटर को टक्कर मारी। उसमें स्कूटर के साथ चालक भी फंस गया और डंपर चालक दोनों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा।

सड़क पर लगातार घर्षण की वजह से स्कूटर सवार की तो पहले ही मौत हो गई थी, इसके साथ ही स्कूटी में आग लग गई जो डंपर में भी फैल गई थी। खुद को फंसा देख नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक के पास डंपर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाया गया और अनंत को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना गुरुवार रात 8.30 बजे नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी परिसर के सामने हुई। अनंता दास हादसे के समय  अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे तभी डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। पेशे से कारोबारी दास काम के सिलसिले में बागडोगरा गए थे। डंपर के नीचे फंसे और आग से घिरे दास को बचाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं लेकिन तब तक दास की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया है कि अनंत दास पेशे से शंख के व्यापारी थे। वह बागडोगरा हाट से अपने घर गोसाईपुर की ओर लौट रहे थे उसी समय यह वारदात हुई है। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया है कि बागडोगरा से शिव मंदिर की ओर जा रहे डंपर ने स्कूटर को टक्कर मारी थी। चालक की तलाश तेज कर दी गई है। उसकी शिनाख्त भी हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कंझावाला में भी इसी तरह की एक वारदात में स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवती को कार चालक ने 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

सीवान: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की लूट, फायरिंग कर भागे बदमाश, एक गिरफ्तार

सीवान न्यूज़: दिनदहाड़े गहनों की दुकान में घुसकर लाखों की लूट, फायरिंग और फिर...

13 दिनों की खामोशी के बाद तेजस्वी की दिल्ली ‘उड़ान’, समीक्षा बैठक के सवालों पर नहीं तोड़ी चुप्पी

पटना न्यूज़: 13 दिनों की लंबी खामोशी... और फिर एक हवाई यात्रा। बिहार की सियासत...

बिहार परिवहन विभाग में फर्जीवाड़ा: तीन ATS गाड़ियां सील, पटना में खुलेगा घोटाले का राज

पटना न्यूज: राजधानी पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने बिहार के...

दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक ने सीधे सुनी जनता की शिकायतें, मौके पर निपटाए कई मामले

दरभंगा न्यूज़: क्या आप जानते हैं कि आपके शहर के पुलिस अधिकारी हर दिन...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें