Bihar News| Ara News| एक-दूसरे को बचाने में तीन लड़कों की डूबने से मौत। जहां, आरा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक दूसरे को बचाने में तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई है।
Bihar News| Ara News| तीनों आपस में दोस्त थे
जहां जानकारी यह आ रही है कि तीनों आपस में दोस्त थे। सभी एक दोस्त के (Three Boys Died Due To Drowning In Arrah) निर्माणाधीन मकान को देखने गए थे। जहां, बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन की एक साथ मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चे वहां नहाने की मंशा से भी गए थे।
Bihar News| Ara News| बचाने के दौरान फिसले, मौत
जानकारी के अनुसार, गड्डे में एक युवक का पैर फिसल गया। उसे बचाने के लिए एक के बाद दूसरा कृष्णागढ़ थाना के पिपरपांती गांव निवासी बासकी नाथ पांडेय के 16 वर्षीय पुत्र अंकुश पांडेय, टाउन थाना के देवनगर मझौवा निवासी समरेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार तथा धोबहां थाना के शुकुलपुरा निवासी अरविंद शुक्ला का पुत्र अतुल शुक्ला बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में चले गए जहां एक-एक कर तीनों युवक गहरे पानी में डूब गए।
Bihar News| Ara News| डायल 112 पर फोन, मगर नहीं मिला कोई रिस्पांश, आक्रोश
वहीं, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं, परिजनों ने बताया कि घटना के बाद हम लोगों ने डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद भी पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई। इसे लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि बच्चों के चिल्लाने के बाद भी ग्रामीण भी नहीं पहुंचे।
Bihar News| Ara News| भारी सदर एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया
वहीं,प्रभारी सदर एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे नदी किनारे घूमने गए थे। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से नदी के भाग में कटाव अधिक हो गया है। प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।