वैशाली और खगड़िया से इस वक्त की दो बड़ी खबर है। वैशाली में गंडक नदी में जहां एक नाव पर सवार दो सौ लोग नदी में फंस गए हैं। वहीं खगड़िया में गंडक नदी में तीन बच्चे डूब गए हैं।
जानकारी के अनुसार, वैशाली में भीषण नाव हादसा हुआ है। जहां गंडक नदी में दो सौ लोगों से भरी नाव फंस गयी है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। एसडीआरएफ की टीम मौके से लोगों को बाहर निकालने का कार्य करने में जुटी है। वहीं, अब तक करीब सौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
इधर, खगड़िया के गंडक नदी में तीन बच्चों की डूब से विद्या धार गंडक घाट के पास लोगों की भीड़ जुटी है। तीनों बच्चे नहाने के दौरान डूबे। इसमें दो बच्चे लापता हैं। एक बच्चा सकुशल पानी से निकल गया है। लापता बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे बूढ़ी गंडक में नहा रहे थे। इसी दौरान तीनों डूबने लगे। बाद में एक बच्चा को सकुशल निकाल लिया गया। दो बच्चे अभी भी लापता है। इस घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है।