Uttarakhand Accident News| पर्यटकों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा में गिरी, 9 की मौत। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा हुआ है। यहां, बद्रीनाथ हाइवे पर एक ऑटो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरने से नौ पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, करीब पंद्रह जख्मी बताए जा रहे हैं। यात्रियों से भरी ऑटो ट्रैवलर बद्रीनाथ हाइवे पर गहरी खाई में असंतुलित होकर गिर गई है। हालांकि, अभी तक मौतों की पुष्टि नहीं हुई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/AgoICpWGIm
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
Uttarakhand Accident News| ट्रैवलर में कुल 23 यात्री सवार थे, जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में कुल 23 यात्री सवार थे, जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में मृतक और घायल पर्यटक दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
Uttarakhand Accident News| बचाव दल गहरी खाई में जुटा है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में नौ लोगों के मौत हो गई है। इसकी प्रशासनिक पुष्टि होना अभी बाकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम भी लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
Uttarakhand Accident News| स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं
एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि हादसे में अब तक दो घायलों को निकाला गया है। बचाव दल गहरी खाई में जुटा है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है। अब तक कई घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है। स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
Uttarakhand Accident News| हादसे के दौरान 3 मजदूर लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदे, जिनमें से 2 मजदूर
Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हादसे के दौरान 3 मजदूर लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदे, जिनमें से 2 मजदूर सुरक्षित वापस लौट आए, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटना स्थल की गहराई लगभग 250 फीट बताई जा रही है।