नवादा जिले के वारसलीगंज थाने के बागी बरडीहा मोड़ पर बुधवार को एक मोटरसाइकिल पर 4 परीक्षार्थी रोह से वारसलीगंज परीक्षा देने जा रहे थे। यहां अनियांत्रिक ट्रक ने बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे 4 परीक्षार्थी को रौंद दिया।विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ऐसी टक्कर मारी कि इस भीषण दुर्घटना में दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गई। वही अन्य दो अन्य छात्र बुरी तरह घायल हो गए है। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायल युवक ने बताया कि वे रोह से अपने साथियों के साथ एसएन सिंहा कॉलेज वारसलीगंज परीक्षा देने जा रहे थे। बागीबरडीहा के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना घटी। आम नागरिकों के सहयोग से सभी घायलों को नवादा सदर अस्पताल लाया गया ।
अस्पताल में चिकित्सक के उपस्थित नहीं रहने के कारण आम नागरिकों में रोष देखा जा रहा है । मृतक छात्र की पहचान रोह थाने के मोरमा गांव के निवासी संकेत कुमार के रूप में की गई है।
वही घायलों में सौरभ कुमार मोरमा, सिरदला थाना के चौक गांव निवासी सुधीर कुमार तथा उसका चचेरा भाई आदित्य कुमार के रूप में की गई है। सभी घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है एक की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की मदद से सभी को नवादा सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन ड्यूटी पर एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। आधे घंटे के बाद डॉक्टर यहां इलाज करने के लिए पहुंचे। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना नवादा पकरी बरामा पथ पर वारसलीगंज के बागी बरडीहा मोड़ के समीप की है। यहां मैट्रिक के 4 छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे दो छात्र की मौत हो गई, वही अन्य दो छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।