समस्तीपुर में चलती ट्रेन में दो टीटीई की दबंगई की तस्वीरें सामने आई हैं। लोकमान्य तिलक से जयनगर आ रही पवन एक्सप्रेस में दोनों टीटीई ने गुंडों की तरह एक यात्री को पीटा है।
इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। बोगी में मौजूद किसी यात्री ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वारदात दो जनवरी की बताई जा रही है जब एक यात्री जयनगर से लोकमान्य तिलक मुंबई को जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। टिकट चेक करने पहुंचे दो टीटीई ने जब यात्री से टिकट मांगा तो उसने टिकट नहीं होने की बात कही।
इसके बाद दोनों टीटीई ने उस यात्री के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार ने गुंडई की सारी हदों को पार कर गए।
दोनों टीटीई ने यात्री को ऊपर की बर्थ से खींचकर नीचे गिरा दिया और लात घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्री टीटीई से छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वो नहीं माने और उसके साथ मारपीट करते रहे। इसी बीच वहां मौजूद शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दोनों आरोपी टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत हैं। दोनों की गुंडई का वीडियो सामने आने के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।