सीतामढ़ी से बड़ी खबर है यहां ‘ट्री-मैन’ के नाम से मशहूर शिक्षक सुजीत कुशवाहा ब्लैकमेलर निकल गया। वह छात्राओं को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। उन्हें तरह तरह से इस चीज के लिए परेशान कर रहा था। यह टीचर केमिस्ट्री क्लास चलाता है। ट्री मैन सुजीत को सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर भी बना रखा था।
यह भी पढ़ें: Meghalaya News: क्या मेघालय में छिपे हैं बांग्लादेशी हत्यारे? BSF ने खारिज किए सभी दावे!
- Advertisement -



