टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकीं 29 वर्षीय वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले ने फैंस को सदमें में डाल दिया है। पुलिस ने इस केस में जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। अभिनेत्री पिछले काफी समय से इंदौर में रह रही थीं और इंदौर के घर में उन्होंने आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का समेत अन्य कई मशहूर टीवी धारावाहिकों में काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकीं वैशाली ठक्कर ने सुसाइड क्यों किया अभी इसकी जांच जारी है। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने अभिनेत्री की आत्महत्या को लेकर बड़ा दावा किया है।
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि वैशाली ठक्कर को उनके पूर्व बॉयफ्रेंड प्रताड़ित कर रहे थे। इंदौर में एसीपी एम रहमान ने कहा, ‘हमें तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन से सूचना मिली थी कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने पिछली रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है उसमें इस बात का जिक्र है कि वो तनाव में थीं। सुसाइड नोट के मुताबिक अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। मामले की जांच आगे जारी है।’वैशाली ठक्कर की मौत ने मनोरंजन जगत को सकते में डाल दिया है।
वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं। यहीं उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। तेजाजी नगर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और उन्हें घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। शुरुआती जांच के आधार पर इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
वैशाली दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त थीं और दोनों की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वैशाली ने अभिनेता की मौत पर कई सवाल उठाए थे और उसे मर्डर बताया था। साथ ही कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की असली हत्यारे रिया चक्रवर्ती के पीछे छिपे हैं।








