समस्तीपुर में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए एक चोर को दबोच लिया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा। वारदात उस दौरान हुई, जब एलआईसी एजेंट अनिल कुमार सिंह शादी समारोह में गए हुए थे।
शादी समारोह में गए एलआईसी एजेंट अनिल के सूने घर का दरवाजा तोड़कर चोर कैश, जेवरात और घरेलू सामान उठाकर ले गए।
मामला, जिले के दलसिंहसराय थाने के वार्ड 14 मोहल्ला का है जहां चोरों ने शादी समारोह में गए एलआईसी एजेंट के घर में चोरी की भीषण वारदात को अंजाम दिया।
चोर करीब पांच लाख रुपए के जेवरात और 52 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। हालांकि इस हंगामे के दौरान मुहल्ले के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा चोर छत से छलांग लगाकर भाग गया।
बताया जाता है कि थाने की पुलिस से पहले डीएसपी मौके पर पहुंचे, जबकि इसकी सूचना थाने को पहले दी गई थी।
एलआईसी एजेंट अनिल कुमार सिंह मोहल्ले की ही एक लड़की की शादी में गिरिजा वाटिका परिसर में गए हुए थे, जब अनिल रात करीब 1.20 बजे घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था। इस दौरान घर में रोशनी थी।
जब घर के अंदर देखा तो दो चोर सामान निकाल रहे थे। हल्ला मचाए जाने पर जुटे मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा चोर करीब पांच लाख रुपए के गहने और 52 हजार नकद लेकर फरार हो गया।