मई,20,2024
spot_img

Sitamarhi के JDU MP सुनील कुमार पिंटू से महिला ने मांगी 2 करोड़ रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी, कहा-सबकुछ वायरल कर दूंगी

spot_img
spot_img
spot_img

सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को एक महिला ने बुरी तरह फंसाकर परेशान कर दिया है। सांसद से रंगदारी मांगी जा रही है। वह भी तीन फोन नंबरों से।

महिला ने सांसद को फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। साथ ही पैसा नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है।

जानकारी के अनुसार, मांग पूरी न करने पर अपराधियों ने सांसद के एडिटेड फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की तहकीकात तेज कर दी है।

पटना के शास्त्री नगर थाने में JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने स्वयं FIR दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक, बीते 10 दिन से निरंतर 2 मोबाइल नंबरों से सांसद सुनील कुमार के वॉट्सएप पर एडिट किए हुए फोटो और वीडियो भेजे जा रहे हैं।

साथ ही 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है तथा न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। FIR के अनुसार, अपराधियों ने धमकी में कहा है कि 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर सांसद के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे तथा उनके परिवार के सदस्यों को भेज देंगे।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak News|Bihar Education Department|सरकारी स्कूलों में 'Mission Daksh Exam', केके का आदेश...कल से

लगातार 10 दिनों तक इन दोनों नंबर से कॉल कर और एडिटेड फोटो-वीडियो भेज परेशान किया गया। 2 करोड़ रुपए मांगे गए। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। साथ ही वीडियो को इंटरनेट पर और परिवार के बीच वायरल करने की धमकी दी गई है।

सांसद ने आशंका जताई है कि इस मामले में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। इसलिए पुलिस से उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इस मामले में किसी पूजा कुमारी नाम की महिला को मुख्य अपराधी बताया है। शिकायती आवेदन में सांसद ने कहा है कि पूजा के अतिरिक्त इसमें अन्य लोगों के होने की संभावना है।

शास्त्री नगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि सांसद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है। सुरक्षा वजहों से पुलिस कॉल नंबर को शेयर नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News | Electricity Camp |अगर आप बिरौलवासी हैं, बिजली की कोई समस्या है, तत्काल आइए शिविर में...

 

 

इसके लिए इन्हें 10 दिनों तक तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल किया गया। जेडीयू सांसद को डिमांड की गई राशि नहीं दिए जाने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।

दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद को एक महिला ने दो करोड़ रुपये नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है।

सांसद ने इस संबंध में पटना के शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि उन्हें तीन अलग-अलग नंबरों से इस तरह की धमकी दी जा रही है।

तीन नंबरों से किया जा रहा कॉल

पुलिस को दिए लिखित शिकायत में सांसद ने बताया है कि तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल पर लगातार कॉल किया जा रहा है।

उन्हें एडिट किया हुआ अपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजा गया। उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा। कॉलर ने अपना नाम पूजा कुमारी बताया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Manigachi News| महिला की जहर वाली हत्या, शमशान से लौटी लाश...मुंबई से लौटा...और क्राइम

कॉल करने वाले ने 2 करोड़ रुपए मांगे हैं और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही वीडियो को इंटरनेट पर व परिवार के बीच वायरल करने की धमकी दी है।

सांसद ने आशंका जताई है कि इस मामले में कई लोग शामिल हो सकते हैं। इसलिए पुलिस से उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया जा रहा कि पिछले साल सांसद सुनील कुमार पिंटू का फेसबुक अकाउंट पिछले साल हैक हो गया था। हैकरों ने उनके एकाउंट से जिम करती हुई एक लड़की की फोटो को इनके अकाउंट से अपलोड कर दिया गया था।

साथ ही इनके प्रोफाइल से भी छेड़छाड़ की थी। उस वक्त भी पटना में साइबर सेल ने उस मामले की जांच सांसद के शिकायत पर की थी। जांच में हैकिंग इंडोनेशिया से किए जाने की बात सामने आई थी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें