Madhubani News | फुलपरास पीएसएस अन्तर्गत शनिवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बिल सुधार हेतु विशेष कैम्प लगाया गया। जिसमें फुलपरास अनुमंडल अंतर्गत के कई प्रखंडों के मामलों का निष्पादन किया गया।
Madhubani News | अभियंता कुमार शिवम ने बताया –
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता कुमार शिवम ने बताया कि फुलपरास से 30 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 24 मामलों का निष्पादन किया गया जबकि 06 मामला पेंडिंग रह गया।
Madhubani News | 38 आवेदन में 33 मामलों का निष्पादन
खुटौना प्रखंड से 38 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 33 मामलों का निष्पादन किया गया शेष 05 पेंडिंग रह गए।
लौकही प्रखंड से कुल 39 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 32 मामलों का निष्पादन किया गया और 7 पेंडिंग रह गए। जबकि घोघरडीहा प्रखंड से 33 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 27 मामलों का निष्पादन किया गया और शेष 06 पेंडिंग रह गए।
वहीं इस अवसर पर कैशियर गोपाल जी तथा केडी झा समेत बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।