Madhubani News। Khutona News | खुटौना लौकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही स्थित नटवा टोल के सामने एनएच 227 पर बीते गुरुवार को अग्निशमन वाहन के चपेट में आने से 28 वर्षीय नजमूल खातून की मौत मामले में लौकहा पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को जिंदगी देने वाली अग्निशमन (दमकल) वाहन मौत बनकर नटवा टोल निवासी मो.शहजाद की पत्नी को अपने आगोश में ले लिया था। यही नहीं वाहन का पीछा कर रहे दो लोगों को भी रौंद दिया था जिसका इलाज डीएमसीएच में किया जा रहा है।
वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद मृत महिला के शव को स्वजनों के सुपूर्द कर दिया गया। जहां देर शाम तक उसे खाके सुपूर्द भी कर दिया गया। घटना के संदर्भ में मृतका के पति मो.शहजाद ने लौकहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए लौकहा पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चालक सिद्धार्थ कुमार को लौकही थाना से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उक्त वाहन चालक की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौला का रहने वाला बताया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि अचानक वाहन के सामने आ जाने से यह दुर्घटना घटित हुई ।