आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स (MADHUBANI NEWS)। झंझारपुर में भीषण गर्मी के कारण लू लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौक के समीप की है। निजी मकान निर्माण कर रहे राजमिस्त्री की मौत लूं लगने के बाद दो तल्ले से गिरने से हो जाने की जानकारी मिली है।
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले स्थित मीणापुर थाना क्षेत्र के मोथहामाल धर्मपुर गांव निवासी स्व. राज मंगल साह का 29 वर्षीय मेधनाथ साह के रूप में की गई है। पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों के मुताविक दो मंजिला मंजिल निर्माण के दौरान अचानक गिर जाने से मौत होने की जानकारी दी गई है। मृतक के छोटे भाई संतोष साह के बयान पर लू लगने से मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बताया जाता है, मेधनाथ साह लगड़ा चौक स्थित मदन मोहन दास का मकान के दो तल्ले का निर्माण कर रहा था। अचानक वो गिर गया एक अन्य राजमिस्त्री मोतिहारी निवासी राम जी व कनकपुरा के मजदूर मुकेश्वर सदाय ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
32 लाख के फर्जीवाड़ा की एफआईआर
पंडौल। एसवीएसएस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिगं डायरेक्टर राम मोहन राव के विरूद्ध सकरी थाना में जालसाजी धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनकपुर निवासी कपिलदेव प्रसाद सकरी मेन रोड में हार्डवेयर की दुकान करते हैं। एसभीएसएस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अलग अलग राज्यों में ठेकेदारी का काम करती है। उसके मैनेजिंग डायरेक्टर राम मोहन राव वर्तमान में कोतवाली चैक मधुबनी के निकट आईएन झा बिल्डिंग में रह रहे हैं। राम मोहन राव सकरी स्थित कपिलदेव प्रसाद के दुकान से सितम्बर 2018 से सितम्बर 2019 के बिच 32 लाख 49 हजार रूपये से अधिक के बालू,सिमेंट,लोहा का रॉड आदी उधार ले गए। आवेदक पैसे के लिए लगातार तगादा दे रहे थे परन्तु वह टालमटोल कर रहे थे। 15 फरवरी 2019 को उन्होंने प्रसाद हार्डवेयर सकरी के नाम से बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का 32 लाख 49 हजार 378 रूपये का चेक काट कर दिया। आवेदक ने एक सप्ताह बाद चेक बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस कर गया। हताश निराश हो आवेदक कपिलदेव प्रसाद ने सकरी थाना पहुंच शिकायत कर राम मोहन राव के विरूद्ध ठगी,जालसाज व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.