आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। जयनगर में आरपीएफ के जवानों ने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से लेकर भगा रहे एक आठ वर्षीय बच्चा महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर नेपाल के ईनरवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह आरपीएफ जवान दिलीप कुमार मंडल की ओर से प्लेटफार्म संख्या दो पर चेकिंग की जा रही थी। उसी क्रम में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सिरहा जिला केमिरचैया चीकना भोकराहा गांव निवासी कासीफ रेजा का आठ वर्षीय पुत्र अब्दुल रहमान ने सिपाही आप बीती बात कहते हुए कहा कि उसी गांव के जीतेन्द्र महासेठ पिता विशो महासेठ उसे दिल्ली ले जा रहा है। आरपीएफ जवान ने बच्चे के साथ जीतेन्द्र महासेठ को पोस्ट पर लाया।
फिर बच्चें ने अपनी मां अमृती खातून की बात कही कि वे भी यहीं है फिर तीनों को पकड़ने के बाद नेपाल के धनुषा जिले के ईनरवा थाना के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल व हेड कांस्टेबल उमेश साह के सुपुर्द कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार उसी गांव के जीतेन्द्र महासेठ की ओर से प्रलोभन देकरअमृती खातून व उसका पुत्र अब्दुल रहमान को अपहरण के उद्देश्य से उसे मंगलवार को घर से लेकर जयनगर के रास्त दिल्ली ले जा रहा था।
बुधवार की सुबह आरपीएफ जवान दिलीप कुमार मंडल की नजर उस बच्चें पर पड़ी तो बच्चा व उसकी मां एवं उसी गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया।हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ससुर सोबराती मियां ने बीते रविवार को अपनी बहू के गुम होने का मामला दर्ज कराया गया था।
You must be logged in to post a comment.