आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के बेलहा गांव स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार की सुबह संदेहास्यापद स्थिति में एक युवक की लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव निवासी रामविलास साह के पुत्र संजीत कुमार साह उर्फ पहाड़ी 35 वर्ष के रूप में हुई है। घटनास्थल पर जमा लोगों की ओर से संभावना व्यक्त की जा रही है,कि संजीत मंगलवार की रात विद्यालय में लगे वाटर पंपमोटर को चुराकर खोल रहा था कि उसी दरम्यान बिजली करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर खुला हुआ मोटर और उसे खोलने वाले औजार भी पास ही पड़ा हुआ था। मृतक के सिर पर खून का रिसाव दिख रहा था। सूचना पाकर पहुंची फुलपरास थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निजी स्कूल के संचालक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुकदेव मंडल के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार ब्रह्मपुरा-ब्रह्मपुर मुख्य सड़क में बेलहा नवटोलिया से हुलासपट्टी जाने वाले सड़क के किनारे निजी स्कूल चलाते हैं। जिसमें दो रात्रि प्रहरी कार्यरत है,जो सुबह मेंअवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री मंडल को चापाकल के नजदीक एक युवक का शव होने की जानकारी दिया।
जानकारी के अनुसार, संजीत दिन को साइकिल पर घुमघुम कर कुकर, स्टोव,गैस आदि की मरम्मत का कार्य करता था। पुनि सह थानाध्यक्ष महफूज आलम ने कहा,प्राथिमिकी दर्ज कर तहकीकात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
कान्हरपट्टी के वार्ड 7 और करुणा के वार्ड 10 में सेविका का हुआ चयन
हरलाखी। प्रखंड के कौवाहा बरही पंचायत अंतर्गत कान्हरपट्टी गांव के वार्ड 7 में शांतिपूर्ण तरीके से आम सभा कर सेविका का चयन किया गया। जहां एलएस सीमा कुमारी की उपस्थिति में वार्ड सदस्य मो. अकबर अंसारी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों की चयन समिति ने सर्वसम्मति से केंद्र संख्या 196 केलिए सेविका पद पर जहीरा खातून का चयन किया। जबकि सहायिका पद पर कोई आवेदन नहीं रहने के कारण पद रिक्त रह गया। इस दौरान चयनित सेविका को चयन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
मौके पर कान्हरपट्टी में वार्ड पंच अताउर रहमान,मो.जाकिर अहमद, आबिद अहमद, साबिर मनोजकुमार ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। वहीं उक्त पंचायत के ही बरही गांव के वार्ड 9 में आम सभा में अभ्यर्थियों द्वारा अंक पत्र प्रस्तुत नहीं कियेजाने के कारण तत्काल चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। जहां कार्यालय द्वारा अगले समय व तिथि निर्धारित कर आम सभा कराने की बात पर आपस में सहमति बनी।
इसके अलावा करुणा पंचायत के वार्ड 10 में भी आशा कुमारी को सर्वसम्मति से सेविका पद पर चयन किया गया। जबकि सहायिकाका पद रिक्त नहीं है। इस संबंध में सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि अन्य पंचायत में भी चयन की प्रक्रिया चल रही है। शांतिपूर्ण तरीके से जल्द हीप्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
मोटर चालक यूनियन कार्यकर्ताओं की बैठक
जयनगर। मोटर चालक यूनियन जयनगर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को बाबा पोखर स्थित मोटर चालक यूनियन के अनुमंडलअध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मोटर चालक यूनियन जयनगर के विस्तार तथा यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मदनसीम के हत्यारा की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने व घटना का पर्दाफाश नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए आंदोलन को और तीव्र करने का निर्णयलिया गया। यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोटर चालकों पर बढ़ रहे अपराधी हमला पुलिसिया जुल्मऔर मालिकों के द्वारा शोषण के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। जिसको लेकर आगामी 26 जून को अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्तासम्मेलन आयोजित की जाएगी। जिसमें यूनियन से जुड़े चालकों की समस्याओं पर समीक्षा कर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।बैठक कोअनुमंडल अध्यक्ष मो सद्दाम,मो इम्तियाज,अशोक गिरी,मो असगर अली, कपिल देव दास,मो जमाल शेख,अशोक कुमार,प्रदीप गोईत,अमीरी यादवसहित दर्जनों मोटर चालकों ने संबोधित किया।
You must be logged in to post a comment.