मधुबनी। जिले भर के डाटा ऑपरेटरों ने रविवार को समाहरणालय के समक्ष राज्यव्यापी धरना दिया ।धरना का संयुक्त नेतृत्व बिहार डाटा ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश झा और राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के रमन सिंह ने किया ।
धरना को संबोधित करते हुए नीतीश झा ने कहा कि ,बेल्ट्रॉन,पटना के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यालयों , निगमों,बोर्ड,आयोग,विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों और पंचायत स्तरों पर पिछले 25 वर्षों से लगभग 20 हजार डाटा ऑपरेटर अपनी सेवा दे रहे हैं ।
सेवा सामंजस्य की गंभीर समस्या राज्य सरकार के स्तर पर लंबित है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाय ।
राज्य के सभी डाटा ऑपरेटरों को स्थायीकरण की मांगें पूरी नहीं होने पर करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन को तेज किया जाएगा ।
धरना में पंकज कुमार ,कृष्ण कुमार , मिथिलेश कुमार भारती,नवीन कुमार ,कुमार रवि,मनीषा कुमारी ,प्रभात कुमार ,विभाकर कुमार ,शिव कुमार ,सुजीत कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों डाटा ऑपरेटर शामिल थे ।