मुख्य बातें : “बुलेट की चाह में बहू की बलि, दहेज की आग में फिर जली एक ज़िंदगी”
- दहेज में बुलेट और नकद की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाया।
- घटना दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के जयदेवपट्टी गांव की है।
- पीड़िता तनु कुमारी की शादी महज 8 महीने पहले राहुल झा से हुई थी।
- पुलिस ने सास और अन्य ससुरालवालों पर एफआईआर दर्ज कर जांच तेज की।
- सभी आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं।
सबहेड : दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, बुलेट और कैश की मांग बनी मौत का कारण
क्रासर : “दहेज की आग में फिर जली बेटी, इंसाफ की गुहार लेकर पिता पहुंचा थाने”
प्वाइंटर : “बुलेट और 2.5 लाख की मांग पूरी न होने पर तनु को किया मार डाला”
- शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पीड़िता को किया जा रहा था प्रताड़ित।
- तनु के पिता ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों का रवैया नहीं बदला।
- घटना के बाद ससुरालवाले लाश जलाकर मौके से हुए फरार।
- पुलिस ने सास और अन्य ससुरालवालों पर केस दर्ज कर दी दबिश।
- ईंट भट्ठे के पास शव जलाने की पुष्टि, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी।
Darbhanga News: दरभंगा में Madhubani की बेटी की हत्या| ले चली घुमाए बुलेट पर जीजा..यह गाना जितना (Madhubani’s daughter murdered in Darbhanga) मशहूर है उतना ही इस बुलेट से कई रिश्ते तार-तार भी हो रहे। ताजा मामला, उस दरिंदे पति का है जो अपनी नई-नवेली पत्नी की महज इस बावत हत्या कर देता है, क्योंकि ससुरालवालों ने उसे बुलेट नहीं दिया।
घनश्यामपुर की बहू मधुबनी की बेटी तनु कुमारी की हत्या
वारदात, दरभंगा के घनश्यामपुर का है। यहां, जयदेवपट्टी गांव में मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के बांकी गांव की रहने वाले नूनू झा की बेटी तनु कुमारी की ससुरालवालों ने हत्या कर दी। इससे भी जी ना भरा तो आनन-फानन में लाश को जलाकर सभी ससुरालवाले फरार हो गए।
ससुरालवाले घर बंद कर फरार, इधर, तहकीकात, एफआईआर
अब, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार बताते हैं, ससुरालवाले घर से फरार हैं। फिलहाल, सास सुधीरा देवी, गोतनी पल्लवी देवी, सोनी देवी पर एफआईआर दर्ज कर तहकीकात तेज कर दी गई है।
बार-बार बुलेट, लाखों कैश देने का दबाव, मारपीट, प्रताड़ना का दु:खद अंत
जानकारी के अनुसार, महज आठ माह पूर्व तनु कुमारी की घनश्यामपुर के जयदेवपट्टी निवासी बौआ झा के पुत्र राहुल झा के साथ शादी हुई थी। मगर, शादी के बाद से ही राहुल झा के परिजन तनु को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बार-बार बुलेट और लाखों रुपए देने का दबाव, मारपीट, प्रताड़ना का अंत अब तनु की मौत के साथ सामने है।
नुनु झा भावुक हो जाते हैं, कहते हैं मेरी बेटी को इन दरिंदों ने मार दिया।
तनु के पिता नुनु झा बताते हैं, मेरी बेटी को इन दरिंदों ने मार दिया। तनु के ससुराल वाले हमेशा बुलेट और ढाई लाख कैश मांग रहे थे। नुनु झा कहते हैं, हमनें कई बार अपने दामाद राहुल और उसके परिजनों से बात की। लेकिन, उन लोगों ने मेरी बेटी को मार दिया।
नुनु झा भावुक हो जाते हैं, कहते हैं ससुराल में बेटी तनु की हालत देखी नहीं गई
नुनु झा भावुक हो जाते हैं, कहते हैं ससुराल में बेटी तनु की हालत देखी नहीं गई। उसे लेकर अपने गांव आ गए लेकिन पीछे से फिर दामाद राहुल पहुंच गया। मेरी बेटी को वहां नौ नवंबर को ले आया और फिर उसकी हत्या कर दी। शव को जला दिया।
घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार कहते हैं
वहीं, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार कहते हैं, तनु के ससुरालवाले घर बंद करके फरार हैं। शव को ईंट भट्ठे के पास जलाए जाने की बात तहकीकात में सामने आई है। जल्द सभी आरोपी सलाखों में होंगे।