Bhopal ( Bhopal votes on May 7 ) मे मंगलवार 7 मई को मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने एवं ईवीएम तथा वीवीपेट की कार्यप्रणाली को समझाने स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने नवमतदाताओ के लिये वर्किग मॉडल की मदद से वीवीपेट तथा ईवीएम साक्षरता का कार्यक्रम किया ।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Bhopal votes on May 7 | चलित मॉडल के डिमांस्ट्रेशन से वीवीपेट की पर्ची को देखने किया जागरूक
सारिका ने बताया कि जैसे ही आप ईवीएम पर अपने पसंद के प्रत्याशी की नीली बटन दबायेगे इसके साथ ही ईवीएम के बगल में रखी वीवीपेट मे बनी कांच की खिड़की मे लाईट के साथ लगभग 7 सेकंड तक एक पर्ची दिखाई देगी जिसमें उस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह होगा जिसे आपने वोट दिया है । यह पर्ची मशीन के अंदर ही कट कर एक सील बंद बॉक्स मे गिर जायेगी , बाहर नहीं निकलेगी ।
इसे अपनी आंखों से देख कर आप पूरी तरह सही मतदान से संतुष्ट हो सकेंगे । इसके साथ ही मशीन से एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी जो इस बात की पुष्टि होगी कि आपका वोट मशीन में दर्ज हो चुका है । इस पूरी कार्यप्रणाली को एक वर्किग मॉडल की मदद से नवमतदाताओ ने करके देखा ।
Bhopal votes on May 7 | शिक्षित होने के साथ जागरूक होने का भी परिचय दे, मतदान को समझे जिम्मेदारी, बनायेगी सरकार आपकी हिस्सेदारी – सारिका
सारिका ने बताया कि पिछले चुनावों में कम साक्षर जिलो मे मतदान का प्रतिशत अधिक देखा गया है । आप तो मतदान करें ही साथ ही अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों को भी करे प्रेरित । इससे शिक्षित होने के साथ जागरूक होने का भी परिचय दें ।
– सारिका घारू @GharuSarika