back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

4-phase polls in MP; Bhopal votes on May 7 | आ रही है मतदान की घड़ी, जागरूकता के लिये जोड़े कड़ी, जानिए स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने क्या बताया…

spot_img
spot_img
spot_img

Bhopal ( Bhopal votes on May 7 ) मे मंगलवार 7 मई को मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने एवं ईवीएम तथा वीवीपेट की कार्यप्रणाली को समझाने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने नवमतदाताओ के लिये वर्किग मॉडल की मदद से वीवीपेट तथा ईवीएम साक्षरता का कार्यक्रम किया ।

Bhopal votes on May 7 | चलित मॉडल के डिमांस्‍ट्रेशन से वीवीपेट की पर्ची को देखने किया जागरूक

सारिका ने बताया कि जैसे ही आप ईवीएम पर अपने पसंद के प्रत्‍याशी की नीली बटन दबायेगे इसके साथ ही ईवीएम के बगल में रखी वीवीपेट मे बनी कांच की खिड़की मे लाईट के साथ लगभग 7 सेकंड तक एक पर्ची दिखाई देगी जिसमें उस प्रत्‍याशी का चुनाव चिन्‍ह होगा जिसे आपने वोट दिया है । यह पर्ची मशीन के अंदर ही कट कर एक सील बंद बॉक्‍स मे गिर जायेगी , बाहर नहीं निकलेगी ।

 

इसे अपनी आंखों से देख कर आप पूरी तरह सही मतदान से संतुष्‍ट हो सकेंगे । इसके साथ ही मशीन से एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी जो इस बात की पुष्टि होगी कि आपका वोट मशीन में दर्ज हो चुका है । इस पूरी कार्यप्रणाली को एक वर्किग मॉडल की मदद से नवमतदाताओ ने करके देखा ।

Bhopal votes on May 7 | शिक्षित होने के साथ जागरूक होने का भी परिचय दे, मतदान को समझे जिम्‍मेदारी, बनायेगी सरकार आपकी हिस्‍सेदारी – सारिका

सारिका ने बताया कि पिछले चुनावों में कम साक्षर जिलो मे मतदान का प्रतिशत अधिक देखा गया है । आप तो मतदान करें ही साथ ही अपने रिश्‍तेदारों एवं परिचितों को भी करे प्रेरित । इससे शिक्षित होने के साथ जागरूक होने का भी परिचय दें ।

 

– सारिका घारू @GharuSarika

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -