back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Bhopal News: Sarika Gharu ने दिखाया, कैसे बनायें सूरज की तपन से व्‍यंजन? सूरज द मैगी बनाकर Sarika Gharu ने बताया Renewable Energy का म‍हत्‍व

spot_img
spot_img
spot_img

आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बांस की टोकरियों में अनाज अथवा किसी समारोह में बने व्‍यंजनों को रखा जाता है लेकिन अगर वही टोकरी स्‍वयं व्‍यंजन बनाने का साधन बन जाये वो भी बिना गैस, बिजली या केरोसिन के तो यह आमलोगों के लिये आश्‍चर्य का विषय हो सकता है । ऐसा ही कुछ कर दिखाया नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दोपहर की तपन से परेशान लोगों को धूप के भी फायदे दिखाकर ।

Bhopal News: Sarika Gharu ने टोकरी को बनाया बिना गैस का चूल्‍हा, पल में पकाई मैगी

सारिका ने तपती धूप के बीच बांस की टोकरियों में अंदर की ओर एल्‍यूमिनियम फॉईल लगाई जिससे यह डिश की तरह सूरज की किरणों को समेटने लगी । टोकरी के केंद्र में बाहर से काले पुते बर्तन मे पानी में मैगी रखकर धूप में रखा गया । कुछ मिनिट बाद जब बर्तन को खोलकर देखा गया तो मैगी थी तैयार खाने के लिये । इसमें मसाले मिलाकर इसका स्‍वाद दर्शकों ने लिया ।

अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने सारिका ने इस प्रयोग को घरेलू सामग्री से कर दिखाया । सारिका ने बताया कि सूर्य का प्रकाश अपने उच्‍च विकिरण के साथ साल में लगभग 7 माह तक उपलब्‍ध रहता है। बांस की टोकरी या अन्‍य घरेलू सामग्री से कुकर तैयार करके प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे के बीच 150 डिग्री सैल्सियस से अधिक तापमान प्राप्‍त किया जा सकता है । इससे घरेलू भोजन का कुछ भाग बनाकर एलपीजी की बचत की जा सकती है ।

सारिका ने बताया कि इस प्रयोग से मूंगफली को सेकना, खिचड़ी बनाने जैसे कार्य आसानी से किये जा सकते हैं । इस कार्यक्रम का सबसे महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य सूर्य की असीमित ऊर्जा के उपयोग के बारे में आमलोगों को जागरूक करना था ।

Bhopal News: कैसे काम करता है –

बांस की टोकरी में लगी एल्‍यूमिनियम फॉईल एक रिफलेक्‍टर का कार्य करती है । यह टोकरी में आने वाले सूर्य प्रकाश को बीच में रखे बर्तन पर केंद्रित करके गर्म करती है । बर्तन बाहर से काले रंग से रंगा जाता है जो कि उष्‍मा का सबसे अच्‍छा अवशोषक होता है । इसकी मदद से लगभग 140 डिग्री सैल्सियस तक का तापमान प्राप्‍त हो जाता है ।

– सारिका घारू @GharuSarika

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -