Sarika Gharu | शनिवार की शाम पश्चिम आकाश में चांद का अदभुद खगोलीय नज़ारा दिखाई दिया ,हंसियाकार भाग तो तेज चमक रहा था लेकिन हल्की चमक के साथ पूरा गोलाकार चंद्रमा भी दिखाई दे रहा था इस खगोलीय घटना के बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे अर्थशाईन कहा जाता है ।
इस घटना में चंद्रमा का अप्रकाशित भागभी दिखाई दिया l जिससे पूरे गोलाकार दिखने का आभास हो रहा था ।
अब से कुछ ही देर में रात 10 बजे
इस घटना के समय सूरज की रोशनी ,पृथ्वी की सतह से परावर्तित हो रही थी और चंद्रमा के अंधेरे वाले भाग को रोशन कर रही थी । यह नज़ारा लगभग रात 10 बजे तक दिखाई दिया l