मई,1,2024
spot_img

MP News | भोपाल में State Level Competition 25 को, 64 टीमें लेंगी भाग, LNCT Group के AyurTech Team भी बड़ी तैयारी में

ज्ञान के महाकुंभ की Bansal Institute of Science & Technology की बड़ी तैयारी है। Asst. Prof. Sana Khan ने कहा, इसमें जीतने वाले को राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसमें पूरे प्रदेश से एलएनसीटी ग्रुप (LNCT Group, Bhopal) के AyurTech भी शामिल हैं।

spot_img
spot_img
spot_img

देश के मध्य राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोडिंग थिंकर (Coding Thinker) का महाकुंभ लगने जा रहा है। Bansal Institute of Science & Technology X कोडिंग थिंकर (Coding Thinker) इसकी अगुवाई करेगा। जहां, Idea Hackathon State Level Competition CODICTIVE 2.0 का श्री गणेश हो चुका है।

Asst. Prof. Sana Khan ने बताया

बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की Asst. Prof. Sana Khan ने देशज टाइम्स (Deshaj Times) से बातचीत के दौरान बताया, इसका ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) 25 अप्रैल को बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल (Bansal Institute of Science & Technology, Bhopal) में आयोजित होगा।

राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने का मिलेगा सुनहरा मौका

पूर्व में भी बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Bansal Institute of Science & Technology) ऐसे Hackathon करवा चुकी है। यह पूरे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता है। इसमें जो ग्रैंड फिनाले जीतेगा, उसे राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

पूरे प्रदेश से 64 टीमों में LNCT Group के AyurTech Team भी शामिल

जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व, ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने वाली टीम की सूची भी आ चुकी है। इस सूची में 15 अप्रैल को कुल 64 टीमों के बीच प्रतियोगिता के बाद चयनित छात्रों के नाम हैं। इसमें पूरे प्रदेश से एलएनसीटी ग्रुप (LNCT Group, Bhopal) के AyurTech भी शामिल हैं। चयनित टीम में कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र अंजलि जोशी, विनायक अग्रवाल, शाश्वत श्रीवास्तव और विवश्वत ठाकुर शामिल हैं।

मैनटॉर Satish Choudhary ने कहा, हमारी टीम जीत की बेहतरीन हकदार

मैनटॉर (Mentor) सतीश कुमार चौधरी ( Satish Kumar Choudhary) ने टीम को जीत की शुभकामना दी। उन्होंने कहा हमारी टीम जीत की बेहतरीन हकदार है। हमारा ऑल द बेस्ट टीम के सभी सदस्यों के साथ है, जहां हमारी यह टीम उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाने में सक्षम साबित होगी। उन्होंने कहा, टीम में शानदार क्षमता है जो जीत की पूरी हकदार है।

टीम लीडर अंजली जोशी इन्हें देती हैं सफलता का श्रेय

वहीं, टीम में शामिल टीम लीडर अंजली जोशी LNCT Group थर्ड ईयर की छात्रा हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कॉलेज विभागाध्यक्ष नीतेश गुप्ता (Neetesh Gupta),मैनटॉर (Mentor) सतीश कुमार चौधरी समेत सभी फैकल्टी और अपनी टीम को देती हैं। अंजलि बताती हैं कि विभागाध्यक्ष नीतेश गुप्ता और मैनटॉर सतीश कुमार चौधरी लगातार हमारी टीम का मनोबल बढ़ाते रहे हैं। इनके बताए टिप्स हमारी सफलता के मूल मंत्र हैं।

MP News | State level competition in Bhopal on 25th, 64 teams will participate, AyurTech team of LNCT Group also in big preparation
MP News | State level competition in Bhopal on 25th, 64 teams will participate, AyurTech team of LNCT Group also in big preparation

…जिनकी ताकत से हम विजयी श्री करेंगे प्राप्त

वहीं, सीएसइ विभागाध्यक्ष मेघा कांबले, अनुराग एसडी राय, डायरेक्टर क्लिक, प्रियंका सिंह, विष्णु मकरम, विनीता सिंह, वंदिता पांडेय, रीता बौरासी, प्रशांत श्रीवास्तव,का भी हमसब पर आशीर्वाद है, जिनकी ताकत से हम विजयी श्री प्राप्त करेंगे।

विवश्वत ठाकुर ने कहा, गुरुओं के मार्गदर्शन से लहराएंगें जीत का परचम

वहीं, विवश्वत ठाकुर ने कहा, विभागाध्यक्ष नीतेश गुप्ता (Neetesh Gupta), हमारे मैनटॉर (Mentor) सतीश कुमार चौधरी हमारी ताकत हैं। इनके मार्गदर्शन और अग्रिम सोच से हम सार्थक परिणाम की ओर आगे बढ़ रहे हैं। मैनटॉर सतीश कुमार चौधरी की अगुवाई में हमारी टीम सफलता का परचम लहराएगी, ऐसी कामना है। विभागाध्यक्ष्ख्क्षि नीतेश गुप्ता का आशीष हमारे साथ है।

शाश्वत श्रीवास्तव और विनायक अग्रवाल ने कहा, हमारी टीम लगातार कर रही है मेहनत

वहीं, शाश्वत श्रीवास्तव और विनायक अग्रवाल ने कहा, हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही है। हम Idea Hackathon State Level Compition CODICTIVE 2.0 का विजेता बनकर उभरेंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें