कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Voter Revision Drive) को लेकर गुरुवार को बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु एवं वरीय प्रभारी सोनल कुमार महतो (सदर एएसडीएम, दरभंगा) की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
महत्वपूर्ण बिंदु (Bullet Recap):हर घर होगा फॉर्म संग्रह
बीएलओ को हर घर जाकर फॉर्म संग्रह करने का निर्देश। सेविकाओं-सहायिकाओं को जागरूकता प्रसार में लगाया गया। फॉर्म भरने में नागरिकों को दी जाए मदद। अभियान को लेकर सभी विभागीय कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को मिला ज़िम्मेदारी का निर्देश
बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ श्री अशोक कुमार जिज्ञासु ने कहा कि,
“एक भी योग्य मतदाता मताधिकार से वंचित न हो — यह हम सबकी जिम्मेदारी है।“
उन्होंने निर्देश दिया कि अपने पोषक क्षेत्र में योग्य नागरिकों से ईनामरेशन फॉर्म (Enrollment Form) भरवाकर बीएलओ (BLO) के पास अनिवार्य रूप से जमा कराएं।
मतदाताओं को भी करें जागरूक: एसडीएम का निर्देश
वरीय प्रभारी सह एएसडीएम सोनल कुमार महतो ने उपस्थित कर्मियों से कहा कि –
“मतदाताओं को जागरूक करना सबसे जरूरी है ताकि वे स्वयं भी आगे आकर फॉर्म भर सकें।“
उन्होंने ईनामरेशन प्रक्रिया की पारदर्शिता और व्यापकता पर विशेष ज़ोर दिया।
सक्रिय भागीदारी से ही मजबूत होगी लोकतंत्र की नींव
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, सुधार करवाना या हटाना – ये सब लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। अभियान के सफल संचालन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपीलकी गई।