back to top
4 अगस्त, 2024
spot_img

अहमदाबाद-नागपुर तथा वेरावल-पुणे के बीच दो जोड़ी अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुंबई, देशज न्यूज । यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु तथा अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-नागपुर तथा वेरावल-पुणे के बीच 2 जोड़ी अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से जारी (Western Railway run two pairs of additional special trains) विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1). ट्रेन सं. 01138/01137 अहमदाबाद – नागपुर सुपरफास्ट विशेष (साप्ताहिक) : ट्रेन सं. 01138 अहमदाबाद-नागपुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार को 18.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जनवरी, 2021 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01137 नागपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार (Western Railway run two pairs of additional special trains)  को नागपुर से 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 जनवरी, 2021 से चलेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा एवं वर्धा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान (Western Railway run two pairs of additional special trains)  तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।
2). ट्रेन सं. 01087/01088 वेरावल-पुणे विशेष (साप्ताहिक) : ट्रेन सं. 01087 वेरावल-पुणे विशेष ट्रेन वेरावल से प्रत्येक शनिवार को 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 जनवरी, 2021 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01088 पुणे-वेरावल विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान कर (Western Railway run two pairs of additional special trains)  अगले दिन 16.25 बजे वेरावल पहुंचेगी।
यह ट्रेन 21 जनवरी, 2021 से चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान (Western Railway run two pairs of additional special trains) दोनों दिशाओं में केशोद, जूनागढ़, नवागढ़, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्‍द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण, कर्जत एवं लोणावला स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्‍या 01138 की बुकिंग 20 जनवरी, 2021 से शुरू है। जबकि (Western Railway run two pairs of additional special trains)  ट्रेन संख्‍या 01087 की बुकिंग 21 जनवरी, 2021 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में शिक्षा और साधना का मेल, नवोदय विद्यालय में गूंजा वेद मंत्र!

दरभंगा, केवटी (पचाढ़ी)। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार...

मिथिला में फिर गूंजेगा हर-हर गंगेश्वर! 8-9 अगस्त को भव्य राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, जानिए क्या कुछ है खास

जाले, दरभंगा | रतनपुर स्थित पंचायत भवन में सोमवार को बाबा गंगेश्वर नाथ न्यास...

यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यहां भी रुकेगी आपकी ट्रेन, 12 ट्रेनों के स्टॉपेज में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए

समस्तीपुर | रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल के...

Darbhanga में आस्था की बारिश, रात 1 बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, अंतिम सोमवारी बना ऐतिहासिक! शिवभक्तों ने दिखाया अद्भुत धैर्य, तैनात रहे DM...

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी | सावन की अंतिम सोमवारी को कुशेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें