दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जहां मुंबई जा रहे विमान महिला यात्री की मौत हो गई है। मौत के बाद यात्रियों में हड़कंप मच (Woman dies in plane going from Darbhanga to Mumbai) गया।
तत्काल विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान (एसजी 116) मुंबई जा रहा था। इसी दौरान हवाई मार्ग में ही दरभंगा की रहने वाली 85 वर्षीय कलावती देवी की मौत के बाद क्या हुआ पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई फ्लाइट जा रही थी। SG116 विमान में दरभंगा की एक महिला यात्री की मौत गई है। दरभंगा से विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद महिला कलावती देवी की तबियत बिगड़ने लगी।
हालत बिगड़ते देख चालक दल ने एटीसी से संपर्क साधा। तुरंत विमान की आपात लैंडिंग कराने की परिमिशन मांगी। परिमिशन मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर महिला को उतार कर पास के नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हवाई मार्ग में ही 85 वर्षीय कलावती देवी की तबीयत खराब होने लगी। चालक दल ने एटीसी से संपर्क कर मेडिकल का हवाला दिया। अनुमति मिलने पर विमान को डायवर्ट कर शाम 6 बजे एयरपोर्ट पर उतारा।