खगड़िया, देशज टाइम्स। अपने ही ससुराल में चोरी करने के आरोप में हुई पिटाई से आहत एक व्यक्ति ने अपने साले की हत्या कर दी। जिले के अलौली थाना क्षेत्र में मछड़ा लहटोरवा के मदन सदा के दस वर्षीय बेटे कामदेव सदा की लाश बुधवार की सुबह गांव के पास एक झाड़ी में फेंकी मिली। लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत बच्चे के पिता ने हत्या का शक अपने दामाद
मंकित सदा पर लगाया।
पुलिस ने आरोपी को अलौली के ही शुंभा गांव में एक ताड़ीखाने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दामाद गंगौर सहायक थाना क्षेत्र के बभनगामा का रहने वाला है। हत्या के पीछे की वजह के बारे में ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले मंकित सदा पर अपनी ससुराल में ही चोरी करने का आरोप लगा था।
इस मामले में आरोपी के साथ मारपीट हुई थी। तभी से आरोपी मौके की तलाश में था। बुधवार की सुबह आरोपी अपनी ससुराल आया और अपने साले को बहला -फुसला कर अपनी साइकिल पर बैठाकर गांव के बाहर ले गया तथा अपने साथियों के सहयोग से उसकी हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया है।।
You must be logged in to post a comment.