कुल्लू। कुल्लू जिला के थाना भुंतर के अंतर्गत गड़सा घाटी में एक मजदूर की हत्या कर दी गई है। हत्या के क्या कारण रहे इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है जबकि आरोपी फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार गड़सा घाटी की पारली पंचायत के अंतर्गत गांव खनी में दो नेपाली व तीन बिहारी मजदूर मजदूरी का काम करते थे। वीरवार देर रात मजदूरों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान नेपाली द्वारा बिहारी मजदूर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। रॉड से हमले के कारण बिहारी मजदूर की मौका पर ही मौत हो गई।
पंचायत प्रधान राज मल्होत्रा को सुबह जब हत्या की जानकारी मिली तो पुलिस को तुरन्त इस बारे में सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा पुलिस दल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए व हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी।
शर्मा ने बताया कि मृतक राम चंद निवासी बिहार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का आरोपी खडक बहादुर निवासी नेपाल वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।



