back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar Corona Update : Omicron के बीच बिहार में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, फिर मिले एक दिन में दो बच्चों समेत 12 पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

देश में ओमीक्रोन (Omicron Cases in India) को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। इस बीच बिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़ों (Bihar Coronavirus Cases) में इजाफा देखने को मिल रहा है।

 

प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 12 नए केस (Covid Cases in Bihar) सामने आए। इनमें राजधानी पटना में 6 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,63,846 नमूनों का टेस्ट किया गया। अभी पटना में 40 और राज्य में 57 एक्टिव केस हैं।

हालांकि, बिहार में अभी तक ओमीक्रोन का भले ही कोई मामला नहीं मिला, लेकिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है और राज्य में 24 घंटों में कोरोना के 12 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें से अकेले पटना (coronavirus-update-six-in-patna-among-12-new-positive-cases) में ही छह नए मरीज हैं।

पटना में मिले छह में से एक आठ साल का बच्चा और 12 साल की एक स्कूली छात्रा भी शामिल हैं। नए पॉजिटिव मरीजों में से एक व्यक्ति अन्य राज्य से आया है। पटना में मिले मरीजों के अलावा गया से दो, मुजफ्फरपुर से एक और नालंदा से दो संक्रमितों की पहचान हुई है।

इसके पहले गुरुवार को पटना से 14 समेत राज्यभर से 17 नए केस मिले थे। ऐसे में 48 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी। करीब 12 साल की जिस लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह शास्त्रीनगर की रहने वाली है। इसके अलावा अन्य मरीज बुद्धा कालोनी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, खाजपुरा और एजी कॉलोनी के हैं।

पटना में आए 6 नए केस, 5 मरीजों की उम्र 16 साल से कम
पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि छह में से 5 संक्रमित मरीजों की उम्र 16 साल से कम हैं। यह एक दिन की रिपोर्ट नहीं है। बल्कि उनके नमूने 7 दिसंबर से अलग-अलग दिनों में अलग-अलग इलाकों से लिए गए थे। पटना में छह नए मामलों के अलावा गया और नालंदा से दो-दो और मुजफ्फरपुर में एक मामला सामने आया है। पॉजिटिव केस में एक सैंपल प्रदेश के बाहर के एक व्यक्ति का था।

ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपल को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में कोविड के एक लाख, 63 हजार, 136 टेस्ट किए गए। इनमें 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्व से संक्रमित रहे चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।

लगातार बिहार में बढ़ रहे कोरोना के केस
इस बीच, शुक्रवार को बिहार में कोविड-19 वैक्सीन की 4.15 लाख से अधिक डोज दी गईं। राज्य में अब तक 8.88 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें सबसे अधिक 14 मरीज राजधानी पटना में पाए गए।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद खतरा फिर से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और प्रशाासन भी कोरोना गाइडलाइन के पालन करने के लिए सख्ती बरतनी फिर से शुरू कर दी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Vassiyon! 19 अगस्त को तीन घंटे बिजली रहेगी ‘ गुल ‘, मोबाइल चार्ज कर लो पहले से, वरना…रह जाओगे ‘ टेंशन-फाल्टी ‘ में

दरभंगा | जिले में 19 अगस्त 2025 को बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से प्रभावित...

ओ भैया! जमीन का झगड़ा निपटाना है? Darbhanga में शुरू हुआ राजस्व महाअभियान, वारिसाना-बंटवारा का टेंशन खत्म, अब पंचायत में ही मिलेगा कागज़-पत्तर

जाले, दरभंगा | बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और जिला पदाधिकारी, दरभंगा...

Darbhanga के जाले में 8 हजार से ज्यादा मतदाता अब भी ‘ अधर ‘ में, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

जाले, दरभंगा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के बीडीओ कक्ष में सोमवार...

“…यह समय चुप रहने का नहीं”, Darbhanga के सड़कों पर उतरे सैकड़ों युवा, घेरा SDPO Office, MSU का बड़ा आंदोलन — ‘ पक्षपात ‘...

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के बैनर तले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें