बिहार के मधेपुरा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक से नौ लाख रुपये लूट (9.25 lakh looted in five minutes from UBGB bank) लिए।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार 11 बजकर 40 मिनट पर अपाचे बाइक पर सवार 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी अपराधियों ने साथ ले गए। शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी भरी दे रहे थे वह सभी लोग मफलर और मास्क से चेहरा को ढके हुए थे। ये अपराधी मात्र 5 मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम दिए। ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी ।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए बै और स्थिति का जायजा ले रहे है।इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है।
पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की उद्भेदन कर लेगी।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी 29 नवंबर 2021 में हथियारबंद बेखौफ अफराधियों ने सुबह सुबह ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक श्रीपुर रौता की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर 6.14 लाख रुपये लूट लिए थे। अपराधी शाखा प्रबंधक का मोबाइल भी उठा ले गए। घटना को अंजाम देने में छह अपराधियों के शामिल होने की बात कही गई थी।