रेलवे प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए लखनऊ से अप-डाउन में चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों में 26 मार्च से अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। खासकर, बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा। वहीं, दरभंगा समेत मधुबनी, जयनगर के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लखनऊ से 26 मार्च से 25 जून तक और 12232 चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच चंडीगढ़ से 29 मार्च से 28 जून तक लगाया जाएगा।
ट्रेन नम्बर 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस एक्सप्रेस में एसी थर्ड में एक कोच वाराणसी से 26 मार्च से 25 जून तक और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में एसी थर्ड में एक कोच जम्मूतवी से 27 मार्च से 26 जून तक लगाया जाएगा।
बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
ट्रेन नम्बर 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो कोच अमृतसर से 26 मार्च से 25 जून तक और 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस में शयनयान के दो कोच जयनगर से 29 मार्च से 28 जून तक लगाया जाएगा।
इसी तरह से ट्रेन नम्बर 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच जम्मूतवी से 26 मार्च से 25 जून तक और 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच जैसलमेर से 28 मार्च से 27 जून तक लगाया जाएगा।
बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
ट्रेन नम्बर 14218 चंडीगढ-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच चंडीगढ़ से 27 मार्च से 26 जून तक और 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच प्रयागराज से 28 मार्च से 27 जून तक लगाया जाएगा।
बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि इन ट्रेनों में तीन माह की अवधि के लिए अलग-अलग तारीखों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ