बिहार के बेतिया (Bettiah) में बेखौफ अपराधियों ने एटीएम (ATM) से 25 लाख रुपए साफ कर दिए। अपराधियों ने कितनी बड़ी हिमाकत की इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो गैस कटर लेकर आए और एटीमएम को काटने के बाद पचीस लाख लेकर चले गए।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार,घटना जिले के जीबीनगर थाना के तरवारा बाजार की है। तरवारा में स्थित एक निजी बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने तहस नहस कर दिया। यह वारदात शनिवार की देर रात की। है। एटीएम मशीन से करीब 25 लाख रुपए चोरी कर लिए जाने की बात बताई जा रही है। हालांकि चोरी की गयी रकम की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम कर्मियों ने एटीएम मशीन में 31 लाख रुपया डाला था। पुलिस को इस बात का अनुमान है कि रविवार को एटीम मशीन से पांच लाख रुपए से अधिक की निकासी नहीं हुई होगी। ऐसे में, चोरों के हाथ 25 लाख रुपए के आसपास की राशि लगी होगी।
स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन को कटा हुआ देखा तो इसकी सूचना जीबीनगर पुलिस को दी। इधर, एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी की सूचना के बाद से पुलिस सक्रिय हो गयी है। पुलिस ने बताया है कि गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस का संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सुबह लोग जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो पाया कि एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। रविवार होने के कारण बैंक के कर्मी भी फौरन नहीं पहुंच सके।
लूट के बाद अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि अपराधी कितने पैसे इस एटीएम से लेकर फरार हुए। चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मुख्य मार्ग पर स्थित एटीएम में लूट की घटना बदमाशों के बेखौफ होने का प्रमाण देता है। इससे पहले भी हाल में ही एटीएम लूट की कई घटनाएं सूबे में सामने आई है। पटना के फुलवारी में चोरों ने एचडीएफसी के एटीएम को निशाना बनाया था।