बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को अहले सुबह एक डीलर अरुण कुमार की धारदार हथियार से गोद-गोद कर हत्या कर दी। घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव की है।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना की खबर लगते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओ मुकेश कुमार, ओपीध्यक्ष अजीत कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। हत्या किसने और क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
बताया जाता है कि अरुण कुमार सिंह अपने दालान में सोए थे। देर रात करीब ढाई बजे उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दाैड़े पहुंचे तो दो लोगों को भागते देखा। अरुण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो खून से लथपथ पड़े थे। उनके शरीर के आधा दर्जन जगहों पर चाकू घोंपा गया था।
परिवार में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें बेगूसराय निजी अस्पताल ले गए। वहां उन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति से 2020 में रास्ता को लेकर विवाद हुआ था। उसी ने घटना को अंजाम दिया है। 2016 में भी शराब के केस में उन्हें फंसाया गया था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अरुण कुमार गुरुवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे अपने घर से शौच करने के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने चाकू एवं भाला और अन्य धारदार हथियार से गला सहित पूरे शरीर पर वारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
हल्ला सुनकर जब तक घर के लोग दौड़े दोनों बदमाश फरार हो गए थे। इसके बाद आनन-फानन में उसे उठाकर निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया है, इलाके में दहशत का माहौल है, घटनास्थल एवं अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। परिजनों का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद हुआ था, उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।