ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते ब्रिटेन (Britain) में कोरोना (Coronavirus) महामारी एक बार फिर खतरनाक रूप लेती जा रही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते ब्रिटेन में कोविड-19 के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया। पिछले 24 घंटे में वहां कोरोना के करीब 1,19,789 केस दर्ज किए (UK Reports 1,19,789 COVID Cases In Last 24 Hours Amid Omicron Surge – Omicron) गए हैं।
यह महामारी आने के बाद से नए मामलों का अब तक का सबसे आंकड़ा है. इससे पहले, बुधवार को एक दिन में आए कोरोना मामलों की संख्या पहली बार एक लाख के पार पहुंची थी. बुधवार को 1,06,122 नए केस दर्ज किए गए थे।

ओमिक्रोन की दहशत के बीच ब्रिटेन में कोरोना महामारी खतरनाक रूप लेती नजर जा रही है। ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1,19,789 मरीज सामने आए। यह महामारी आने के बाद से नए मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बुधवार को एक दिन में कोरोना के मरीजों की संख्या पहली बार एक लाख पार (1,06,122) कर गई थी।
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 1,47,720 लोगों की जान जा चुकी है। यूरोप में ब्रिटेन कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। द ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने कहा है कि 16 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में यूके के घरों में लगभग 14 लाख लोगों को कोरोना था। यह 2020 के शुरुआत में शुरू हुई महामारी का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा है कि मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद ‘राहत भरी बात’ यह है कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम है। ब्रिटेन के दो प्रारंभिक अध्ययनों ने यह संकेत दिया है।

इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस से पहले देश में सख्त प्रतिबंध नहीं लगाने का रास्ता चुना है। वह बूस्टर कार्यक्रम के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की अतिरिक्त सुरक्षा देने के अभियान पर जोर दे रहे हैं।
Delhi Coronavirus Update :
दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा, 684 सक्रिय मरीज 24 घंटे में देखे गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार (23 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में 118 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, दिल्ली (Delhi) में 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 25,103 हो गया है. दिल्ली में अगर कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो 0.19 फीसदी है। दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा, 684 सक्रिय मरीज 24 घंटे में देखे गए हैं।