बिहार में अलग अलग छापेमारी की आंच अब दिल्ली एनसीआर तक भी पहुंच गयी है। गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी चल रही है। गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है।
जानकारी के अनुसार,सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बुधवार को ही बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि मॉल में स्थित व्हाइट लैंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तेजस्वी यादव के परिवार से ताल्लुक है। पूरे देश मे कुल 25 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है. गुरूग्राम भी उन 25 ठिकानों में से एक है।
सीबीआई ने भर्ती घोटाले में तीसरी बार छापेमारी की है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।