सीवान में बड़ी लूट की वारदात हुई है। दिन-दहाड़ बंधन बैंक में धावा बोलकर अपराधियों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली की है, जहां अपराधियों ने बंधन बैंक से हथियार के बल पर करीब तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात दोपहर ढाई बजे के करीब हुई है। बैंक में छह अपराधी पहुंचे। उस समय दो ग्राहक बैंक में मौजूद थे। पिस्टल दिखाकर ग्राहक और दो बैंक कर्मी को बदमाशों बैठा दिया, कैश काउंटर से 2 लाख 80 हजार लेकर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर
लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के अकाउंटेंट जावेद अली की जमकर पिटाई भी की। लूट के बाद अपराधी बैंक के सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के हड़कंप है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सभी अपराधी हाथ में कट्टा और पिस्टल लिए हुए थे। दोपहर ढाई बजे के करीब में बैंक में छह अपराधी पहुंचे। उस समय दो ग्राहक बैंक में मौजूद थे। पिस्टल दिखाकर ग्राहक और दो बैंक कर्मी को बदमाशों बैठा दिया, जिसके बाद कैश काउंटर में रखे लगभग दो लाख अस्सी हजार रुपये लूटकर चले गए।
अपराधियो ने बैंक में कैश रखने वाला वोल्ट भी खुलवाने के प्रयास किया लेकिन अकाउंटेंट की सूझबूझ से खोलने में विफल रहे। दो माह पूर्व भी बंधन के माइको फाइनेंस शाखा से दिन में 65 हजार की लूट इसी अंदाज में हो चुकी है।
बैंक में रुपयों का मिलान किया जा रहा था, इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने अचानक बैंक पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने बैंक के कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के मैनेजर मो. जुबैर की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय बैंक में पहुचकर छानबीन की।