back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का समझौता चुटकी में किया कैंसिल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क (Elon Musk) अब Twitter नहीं खरीदेंगे। एलन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की अपनी पेशकश को छोड़ देंगे, क्योंकि कंपनी नकली खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी मुहैया कराने में विफल रही है।

वहीं ट्विटर ने तुरंत यह कहते हुए प्रत‍िक्र‍िया दी क‍ि वह इस सौदे को बनाए रखने के लिए टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करेगा। पढ़िए पूरी खबर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का समझौता कैंसिल कर दिया है। टेस्ला के कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मस्क ने 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) की डील को खत्म करते समय कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक यानी नकली ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया कराने में नाकाम रही है।

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), नौ जुलाई (एपी) टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को शुक्रवार को बताया कि वह इसके अधिग्रहण का समझौता खत्म कर रहे हैं, जिसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने का उनका समझौता खटाई में पड़ता दिख रहा है।

ट्विटर ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या ट्विटर बोर्ड समझौता खत्म करने के लिए एक अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति राशि लगाएगा या इस समझौते को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया मंचों में से एक ट्विटर के बीच नाटकीय ढंग से हुए समझौते में यह नया मोड़ है। 9.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर वाले मस्क ने ट्विटर पर भड़कते हुए कहा था कि वह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के तौर पर अपनी क्षमता पर खरा उतरने में नाकाम रहा है।

शुक्रवार को ट्विटर के शेयर पांच प्रतिशत तक गिरकर 36.81 डॉलर पर पहुंच गए। इस बीच, टेस्ला का शेयर 2.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 752.29 डॉलर पर पहुंच गया। प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को लिखे पत्र में मस्क ने कहा कि ट्विटर ने इस समझौते को लेकर ‘‘अपने दायित्वों का पालन नहीं किया’’ है और साथ ही वह फर्जी या स्पैम खातों की संख्या नहीं बता पाया है।

एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को बताया कि वह इसके अधिग्रहण का समझौता खत्म कर रहे हैं, जिसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने का उनका समझौता खटाई में पड़ता दिख रहा है। इसके बाद शनिवार को ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने ट्वीट कर कहा कि समझौते को लागू कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे। इस बीच मस्क के ट्विटर के साथ डील कैंसिल करने के बाद इसके शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट आई है।

सोशल मीडिया साइट ट्विटर और टेस्ला के सीईओ के बीच हुए खरीद समझौते के तहत अगर डील कैंसिल की जाती है, तो शर्तों के मुताबिक मस्क को एक अरब डॉलर (7.9 हजार करोड़ रुपये) की ब्रेक-अप फीस देनी होगी, लेकिन एलन मस्क सिर्फ ब्रेक-अप फीस देकर बच नहीं सकते।

इस समझौते में एक ऐसा प्रावधान है, जो मस्क को डील पूरा करने के लिए मजबूर कर सकता है। ऐसे में मस्क और ट्विटर के बीच लंबी कानूनी लड़ाई खिंच सकती है। मस्क के इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयर 6 फीसदी तक गिरकर 36.81 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि टेस्ला का शेयर 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 752.29 डॉलर पर पहुंच गया।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें