back to top
13 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में भीषण मुठभेड़, तीन अपराधियों और एक पुलिसकर्मी को लगी गोली, आठ गिरफ्तार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन अपराधियों और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है, जबकि मौके से आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी बाइक एजेंसी और पेट्रोल पंप (Fierce encounter between police and criminals in Muzaffarpur) को लूटने आए थे।

जानकारी के अनुसार,बरूराज थाना क्षेत्र के सहमलवा में बाइक एजेंसी एवं पेट्रोल पंप लूटने आए अपराधियों की पुलिस से रविवार शाम मुठभेड़ हो गई है। इसमें तीन अपराधी को गोली लगी है, वही एक पुलिसकर्मी जख्मी (Encounter in Muzaffarpur) हैं।

तीनों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घायल तीन अपराधियों समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया है। पांच हथियार, एक चार पहिया और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। साथ ही इलाके में छापेमारी तेज कर दी गई है।

बताया जा रहा कि शाम करीब पांच बजे चार पहिया एवं बाइक से एक दर्जन की संख्या में अपराधी टीवीएस की बाइक एजेंसी एवं पेट्रोल पंप को लूटने पहुंचे। पंप एवं एजेंसी आमने-सामने है। माना जा रहा कि अपराधी दोनों जगह लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस को इस लूट की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। इस कारण एजेंसी की पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। लूट को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

मोतीपुर-साहेबगंज एसएच पर हुई इस मुठभेड़ में अपराधियों पर पुलिस भारी पड़ी। तीन अपराधियों को गोली लगने के बाद लुटेरों के हौसले पस्त हो गए। कुछ के वहां से भाग निकलने की सूचना है। आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। घायल अपराधियों को मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि इसमें दूसरे जिले के भी अपराधी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के बरूराज सहमलवा फुलवरिया के पास पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है। तीन अपराधियों को गोली लगी है। पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ से आस पास दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंत कांत ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी है।

मुठभेड़ के बाद एसएसपी जयंत कांत जिला मुख्यालय लौट आए हैं। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने बताया कि एक बाइक शो रूम और पेट्रोल पंप लूट की सूचना मिली थी। इसके बाद बरुराज थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ को लेकर मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई में गोली चलाई।तीन अपराधियों को गोली लगी है। आठ अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पांच हथियार जब्त किया गया है। घायल अपराधियों को इलाज के लिए भेजा गया है। दो अपराधी बाइक से फरार हो गये।

जरूर पढ़ें

” सिर्फ आधा फीट बाकी… ” बागमती का उफान, टूट सकता है Darbhanga के केवटी और सिंहवाड़ा के बीच संपर्क, पढ़िए

केवटी। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में बहने वाली बागमती अधवारा नदी का जलस्तर अचानक...

‘न्याय नहीं तो चैन नहीं’ — Navodaya Vidyalaya के छात्र, बेटे जतिन की संदिग्ध मौत पर CBI जांच की जिद पर अड़ीं मुखिया मां...

केवटी, दरभंगा | जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के मृतक छात्र जतिन गौतम के न्याय...

देशभक्ति और रंगों का संगम, Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में बच्चों ने बनाई लाजवाब रंगों में घुली स्वच्छता और आज़ादी वाली रंगोली

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा | नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के तत्वावधान में बुधवार को हर घर...

“मैंने किसी का नाम नहीं बताया…” चाकू, खून और ताबीज, जानिए Jitan Sahani Murder Case में VIP नेता मुकेश सहनी ने पिता के कातिलों...

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने पिता...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें