कोलकाता। भारत के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके कृतित्वों का स्मरण करते हुए 23 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार एवं अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस बारे में उन्होंने रविवार को ट्वीट किया। इधर, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुईं हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों समूहों के सदस्यों के बीच उस समय झगड़ा शुरू हो गया जब भाजपा कार्यकर्ता नेताजी की जयंती मनाने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे। कहा जा रहा है, इसी दौरान बाद पार्टी नेता अर्जुन सिंह मानिकपुर क्षेत्र के भाटपारा पहुंचे और उन पर फिर से कथित तौर पर टीएमसी कर्मी द्वारा हमला किया गया।
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। भाटपारा में बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। अर्जुन सिंह का कहना है कि वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसी दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
वहीं, इससे पहले ममता ने ट्वीट में लिखा, “देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक, बंगाल से नेताजी का उदय भारतीय इतिहास का उज्जवल अध्याय है। वह देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं। नेताजी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं और रहेंगे। राज्य सरकार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे राज्य में देशनायक दिवस के रूप में उनकी 125वीं जयंती मना रही है।”
ममता ने आगे लिखा – ”नेताजी के प्रति कृतज्ञता जताने के लिये कुछ दीर्घकालिक पहलों के बीच, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (जय हिंद विश्वविद्यालय) शत प्रतिशत राज्य वित्त पोषण के साथ स्थापित किया जा रहा है। राष्ट्रीय योजना आयोग पर नेताजी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए बंगाल योजना आयोग ती गठन किया जायेगा।’
गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी से संबंधित टैबलो शामिल करने की मांग दोहराते हुए ममता ने लिखा कि हम फिर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि नेताजी के जन्मदिन को देशनायक दिवस के रूप में मनाया जाये एवं राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरा देश अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सके और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मना सके।
इधर, बीजेपी और टीएमसी की झड़प में भाजपा नेता की कार में भी तोड़फोड़ की गई। जमीन पर उनके वाहन के टूटे शीशे दिखाई दे रहे थे। इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी भाजपा को अलग-थलग करने के लिए ‘गंदी चाल’ खेल रही है ताकि लोग उनकी ‘गुंडागिरी’ से डरें। पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में नेताजी को श्रद्धांजलि देते वक्त हालात इतने बिगड़े कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायर करनी पड़ी।
भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अर्जुन सिंह को लक्ष्य करके पत्थर चलाए। हालांकि हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।